{"_id":"68e187181ce57722330c4761","slug":"experts-will-share-the-details-related-to-investing-in-wealth-bareilly-news-c-4-vns1074-739667-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"धन संपदा: कैसे करें पूंजी का सही निवेश, बताएंगे विशेषज्ञ; बरेली में मंगलवार को यहां होगा कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धन संपदा: कैसे करें पूंजी का सही निवेश, बताएंगे विशेषज्ञ; बरेली में मंगलवार को यहां होगा कार्यक्रम
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 06 Oct 2025 06:31 PM IST
सार
बरेली में आदित्य बिरला कैपिटल म्यूचुअल फंड और अमर उजाला की ओर से मंगलवार को शाम चार बजे से अर्बन हाट ऑडिटोरियम में धन संपदा 'सुरक्षित निवेश सुनहरा भविष्य' विषय पर कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें विशेषज्ञ म्यूचुअल फंड में निवेश के तरीके बताएंगे।
विज्ञापन
धन-संपदा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अगर अपने पैसों का निवेश कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है। बरेली में आदित्य बिरला कैपिटल म्यूचुअल फंड और अमर उजाला की ओर से मंगलवार को शाम चार बजे से अर्बन हाट ऑडिटोरियम में धन संपदा 'सुरक्षित निवेश सुनहरा भविष्य' विषय पर कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें विशेषज्ञ म्यूचुअल फंड में निवेश के गुर सिखाएंगे, ताकि लोग सुरक्षित और स्मार्ट निवेश कर सकें।
Trending Videos
म्यूचुअल फंड से हर कोई अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करना चाहता है। अगर निवेशक सही समय पर जानकारी नहीं रखते तो दिक्कत की आशंका होती है। आदित्य बिरला कैपिटल म्यूचुअल फंड और अमर उजाला इस तरह की परेशानियों को दूर करने व बाजार में नए अवसरों की जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में निशुल्क होगा प्रवेश
आदित्य बिराज कैपिटल म्यूचुअल फंड नॉर्थ के जोनल हेड इन्वेस्टर एजुकेशन ललित शर्मा और यूपी-उत्तराखंड के रीटेल सेल्स के रीजनल हेड बृजेश गिरि लोगों से निवेश संबंधी अहम जानकारी साझा करेंगे। साथ ही, कार्यक्रम के दौरान इंडस्ट्री एक्सपर्ट से सवाल भी पूछे जा सकते हैं। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9760863195 पर संपर्क कर सकते हैं।