{"_id":"68e4ca8a12b44c41f90ed1c5","slug":"experts-will-tell-you-how-to-invest-your-capital-correctly-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"धन संपदा: कैसे करें पूंजी का सही निवेश, बताएंगे विशेषज्ञ; बरेली में आज शाम चार बजे से होगा कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धन संपदा: कैसे करें पूंजी का सही निवेश, बताएंगे विशेषज्ञ; बरेली में आज शाम चार बजे से होगा कार्यक्रम
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 07 Oct 2025 01:40 PM IST
सार
अगर अपनी पूंजी का निवेश कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है। बरेली में आदित्य बिरला कैपिटल म्यूचुअल फंड और अमर उजाला की ओर से आज शाम चार बजे से अर्बन हाट ऑडिटोरियम में धन संपदा 'सुरक्षित निवेश सुनहरा भविष्य' विषय पर कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें विशेषज्ञ बताएंगे कि कैसे सही और सुरक्षित निवेश करें।
विज्ञापन
धन-संपदा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बैंक में जमा रुपयों के बेहतर निवेश से मुनाफा कमाने की चाहत हैं तो मंगलवार को अर्बन हाट ऑडिटोरियम में विशेषज्ञ आपकी उम्मीद को मुकाम तक पहुंचाने में मददगार बनेंगे। शहरवासियों से अपील है कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर बजट के निवेश की बारीकियां सीखें।
Trending Videos
आदित्य बिरला कैपिटल म्यूचुअल फंड और अमर उजाला की ओर से मंगलवार को शाम चार बजे से अर्बन हाट ऑडिटोरियम में धन संपदा 'सुरक्षित निवेश सुनहरा भविष्य' विषय पर कार्यक्रम होगा। विशेषज्ञ के मुताबिक म्यूचुअल फंड ही वह साधन है, जिससे हर कोई अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करना चाहता है, लेकिन बारीकियां जाने बगैर निवेश किया जाए तो भविष्य में अड़चन की आशंका होती है। इसलिए विशेषज्ञ म्यूचुअल फंड में निवेश के गुण सिखाएंगे। ताकि लोग सुरक्षित और स्मार्ट निवेश कर सकें। कार्यक्रम में विशेषज्ञ से सवाल भी पूछे जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में आदित्य बिराज कैपिटल म्यूचुअल फंड नॉर्थ के जोनल हेड इन्वेस्टर एजुकेशन ललित शर्मा और यूपी-उत्तराखंड के रीटेल सेल्स के रीजनल हेड बृजेश गिरी लोगों से निवेश संबंधी अहम जानकारी साझा करेंगे।
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9760863195 पर संपर्क कर सकते हैं।