{"_id":"6629f12a58b162834804a607","slug":"loader-overturns-at-invertis-zero-point-teenager-killed-four-injured-in-bareilly-2024-04-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: इन्वर्टिस जीरो प्वाइंट पर लोडर पलटा, एक किशोर की मौत, चार साथी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: इन्वर्टिस जीरो प्वाइंट पर लोडर पलटा, एक किशोर की मौत, चार साथी घायल
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 25 Apr 2024 11:29 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में बुधवार रात सड़क हादसा हो गया। इन्वर्टिस जीरो पॉइंट पर लोडर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। हादसे में उसके चार साथी घायल हो गए।

मृतक किशोर का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में बड़ा बाईपास के इन्वर्टिस जीरो पॉइंट पर बुधवार रात तेज रफ्तार की वजह से एक लोडर वाहन पलट गया। हादसे में लोडर वाहन के नीचे दबकर रजऊ गांव निवासी अमित राजपूत नाम के किशोर की मौत हो गई। उसके चार साथी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
अमित और उसके साथी एक टेंट हाउस पर काम करते थे। पड़ोस के गांव में एक शादी समारोह में उनका टेंट लगा था। आधी रात के बाद टेंट का सामान लोडर में भरकर वह रजऊ की तरफ लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार और अंधेरे की वजह से यह हादसा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर टेंपो को उठवाया, तब शव को निकलवाया जा सका। बताया जा रहा है कि मौके पर डिवाइडर तोड़ने और गड्ढों की वजह से हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस बारे में भी शिकायत की है कि यहां पर पथ प्रकाश की व्यवस्था न होने की वजह से भी दिक्कत आ रही है।