{"_id":"697dfec02d3339e2c908c56c","slug":"three-superfast-trains-will-now-run-as-mail-express-trains-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railway News: अब मेल-एक्सप्रेस के रूप में दौड़ेंगी तीन सुपरफास्ट ट्रेनें, समय सारिणी में किया जाएगा बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Railway News: अब मेल-एक्सप्रेस के रूप में दौड़ेंगी तीन सुपरफास्ट ट्रेनें, समय सारिणी में किया जाएगा बदलाव
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:38 PM IST
विज्ञापन
सार
तीन सुपरफास्ट गाड़ियों का संचालन अप्रैल से मेल-एक्सप्रेस के रूप में किया जाएगा। ये तीनों गाड़ियां बरेली से होकर गुजरती हैं। रेलवे ने तीनों के नए नंबर जारी किए हैं।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
बरेली होकर गुजरने वाली तीन सुपरफास्ट गाड़ियां अप्रैल से मेल-एक्सप्रेस के रूप में दौडेंगी। रेलवे ने इन गाड़ियों का नंबर बदल दिया है। समय सारिणी में भी कुछ बदलाव किया जाएगा। 14 अप्रैल से गाड़ियों का संचालन नए नंबर से शुरू कर दिया जाएगा।
Trending Videos
देहरादून-हावड़ा और जम्मूतवी-हावड़ा के बीच चलने वाली यह सुपरफास्ट गाड़ियां लेटलतीफी का शिकार रहती हैं। ऐसे में रेलवे ने इनको सुपरफास्ट के स्थान पर मेल-एक्सप्रेस के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को इस संबंध में रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। सुपरफास्ट के स्थान पर मेल-एक्सप्रेस के रूप में इन गाड़ियों का संचालन शुरू होने के बाद किराया भी कुछ कम हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौजूदा नंबर
12327-28 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस
12369-70 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
12331-32 हावड़ा-जम्मू हिमगिरि एक्सप्रेस
नए नंबर
13035-36 हावड़ा-देहरादून, उपासना एक्सप्रेस
13037-38 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस
13041-42 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस
