{"_id":"697d9e410dc50d4c70025521","slug":"home-guard-died-while-returning-from-duty-in-bareilly-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: ड्यूटी से लौटते समय होमगार्ड की मौत, सड़क किनारे पड़े मिले; भाई ने जताई हार्ट अटैक की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: ड्यूटी से लौटते समय होमगार्ड की मौत, सड़क किनारे पड़े मिले; भाई ने जताई हार्ट अटैक की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, बहेड़ी (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:50 AM IST
विज्ञापन
सार
बहेड़ी कोतवाली में तैनात होमगार्ड नेत्रपाल गंगवार शुक्रवार शाम सड़क किनारे पड़े मिले। सूचना पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके भाई ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है।
नेत्रपाल गंगवार का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बहेड़ी कोतवाली में तैनात होमगार्ड नेत्रपाल गंगवार की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नेत्रपाल गंगवार शुक्रवार को बहेड़ी कोतवाली से ड्यूटी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। नारायण नगला से आगे लोगों ने उन्हें सड़क किनारे बाइक समेत पड़ा देखा। इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी गई। परिजन उन्हें आनन-फानन एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। सरकारी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नेत्रपाल गंगवार को मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
नेत्रपाल गंगवार मूल रूप से ग्राम खमरिया, थाना शीशगढ़ के निवासी थे। वह लंबे समय से बहेड़ी थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात थे और अपने मिलनसार व्यवहार के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बड़ा बेटा लक्की (लगभग 15 वर्ष) है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई राम खिलावन ने आशंका जताई है कि नेत्रपाल की मौत हार्ट अटैक से हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि नेत्रपाल गंगवार ने शुक्रवार को शाम करीब चार बजे तक ड्यूटी की थी। इसके बाद उनकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ी थाने के पुलिसकर्मियों और होमगार्डों में शोक की लहर दौड़ गई।
