{"_id":"697d96e12e36c4d5b609c87e","slug":"railways-have-made-partial-changes-to-the-timetables-of-15-trains-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Railway News: रेलवे ने 15 ट्रेनों की समय सारिणी में किया आंशिक बदलाव, छह गाड़ियों की निरस्तीकरण की अवधि बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Railway News: रेलवे ने 15 ट्रेनों की समय सारिणी में किया आंशिक बदलाव, छह गाड़ियों की निरस्तीकरण की अवधि बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया गया है। फरवरी और अप्रैल के पहले सप्ताह से इन ट्रेनों का संचालन बदली समय सारिणी के अनुसार होगा। वहीं रेलवे ने जम्मू की छह ट्रेनों के निरस्तीकरण की अवधि बढ़ाई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
रेलवे ने परिचालन कारणों से बरेली होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया है। फरवरी और अप्रैल के पहले सप्ताह से इन गाड़ियों को बदली हुई समय सारिणी के अनुसार चलाया जाएगा। प्रारंभिक स्टेशन से इन गाड़ियों को 10 मिनट तक की देरी से चलाया जाएगा।
Trending Videos
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस, 12212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कैंट एक्सप्रेस को पांच फरवरी से, 12558 आनंद विहार-दरभंगा एक्सप्रेस, 14016 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस, 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस को छह फरवरी से और 14650 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस को सात फरवरी से 10 मिनट तक की देरी से चलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को एक अप्रैल से, 15557 दरभंगा-आनंद विहार, 15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस को दो अप्रैल से, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को तीन अप्रैल से, 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को पांच अप्रैल से निर्धारित समय के बजाय पांच से 10 मिनट पहले या फिर देरी से चलाया जाएगा।
जम्मू की छह ट्रेनों के निरस्तीकरण की अवधि बढ़ाई
रेलवे ने जम्मू-जाने आने वाली छह गाड़ियों की निरस्तीकरण की अवधि को बढ़ा दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि जम्मूतवी मंडल पर ब्रिज संख्या-17, 163, 137 और 232 पर मरम्मत के काम कराए जा रहे हैं।
मरम्मत के कार्यों के कारण 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो जून तक, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस 31 मई तक, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस दो जून तक, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक जून तक, 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 29 मई तक और 14612 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 28 मई तक निरस्त रहेंगी।
रेलवे ने जम्मू-जाने आने वाली छह गाड़ियों की निरस्तीकरण की अवधि को बढ़ा दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि जम्मूतवी मंडल पर ब्रिज संख्या-17, 163, 137 और 232 पर मरम्मत के काम कराए जा रहे हैं।
मरम्मत के कार्यों के कारण 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो जून तक, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस 31 मई तक, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस दो जून तक, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक जून तक, 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 29 मई तक और 14612 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 28 मई तक निरस्त रहेंगी।
