{"_id":"697d046d09baa2bc52098004","slug":"allegations-of-referral-after-leaving-operation-incomplete-uproar-at-nawabganj-chc-bareilly-news-c-182-1-sbly1021-106344-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: गर्भवती का ऑपरेशन अधूरा छोड़कर रेफर करने का आरोप, नवाबगंज सीएचसी पर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: गर्भवती का ऑपरेशन अधूरा छोड़कर रेफर करने का आरोप, नवाबगंज सीएचसी पर हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार
नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिला के उपचार में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉक्टरों ने गर्भवती का ऑपरेशन अधूरा छोड़कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया।
सीएचसी परिसर में खड़ी एंबुलेंस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के नवाबगंज सीएचसी में भर्ती गर्भवती का ऑपरेशन अधूरा छोड़कर उसे जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर करने को लेकर परिजनों ने शुक्रवार को सीएचसी पर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। समझाने पर परिजन गर्भवती को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचे। यहां से भी उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर जाने की जगह परिजन निजी अस्पताल चले गए। यहां प्रसूता ने मृत शिशु को जन्म दिया।
Trending Videos
परिजनों ने सीएचसी स्टाफ पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वहीं, चिकित्सा अधीक्षक का दावा है कि अस्पताल आने से पहले ही गर्भस्थ शिशु की मौत हो चुकी थी। निजी अस्पताल में भर्ती महिला की हालत स्थिर है। स्टाफ पर सुनवाई न करने का आरोप : क्षेत्र के सतुईया गांव निवासी अमन ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार को वह पत्नी नगमा को लेकर नवाबगंज सीएचसी आए थे। यहां नगमा को भर्ती कर लिया गया। ऑपरेशन भी शुरू कर दिया। कुछ देर बाद चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि गर्भस्थ शिशु की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रसव कराने में दिक्कत आने के साथ ही गर्भवती की हालत भी बिगड़ती जा रही है। ऐसे में आप लोग जिला महिला अस्पताल चले जाइए। उन्होंने गर्भवती को रेफर भी कर दिया। अमन का कहना है कि ऑपरेशन अधूरा छोड़कर मरीज रेफर करने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई, मगर अस्पताल स्टाफ ने सुनवाई नहीं की। पुलिस के आने पर उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर बरेली भेज दिया गया।
सुविधाओं की कमी के चलते किया रेफर
नवाबगंज सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गंगवार ने बताया कि शिशु की मौत गर्भ में ही हो चुकी थी। प्रसव के दौरान गर्भवती की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। सीएचसी पर वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है। इसलिए उसे जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई।
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि सीएचसी पर महिला का प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिला महिला अस्पताल आने पर केस क्रिटिकल होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
नवाबगंज सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गंगवार ने बताया कि शिशु की मौत गर्भ में ही हो चुकी थी। प्रसव के दौरान गर्भवती की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। सीएचसी पर वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है। इसलिए उसे जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई।
जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि सीएचसी पर महिला का प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिला महिला अस्पताल आने पर केस क्रिटिकल होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
