Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा पर और कसा शिकंजा, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
बरेली बवाल प्रकरण में फॉरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट में पुलिस पर पेट्रोल और एसिड अटैक की पुष्टि हुई है, जिससे आरोपी मौलाना तौकीर रजा व अन्य आरोपियों पर शिकंजा और कस गया है। पुलिस ने अब बरामद असलहों, खोखों और कारतूस की बैलिस्टिक रिपोर्ट के लिए रिमाइंडर भेजा है।
विस्तार
बरेली में बवाल के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट से पुलिस पर पेट्रोल और तेजाब से हमले की पुष्टि हो चुकी है। बरामद असलहों, खोखों और कारतूस की बैलिस्टिक रिपोर्ट मिलनी बाकी है। इसके लिए पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला को रिमाइंडर भेजा है।
बीते साल 26 सितंबर को बवाल के बाद शहर के पांच थानों में दस रिपोर्ट मौलाना तौकीर रजा व उनके गुर्गों और भीड़ के खिलाफ दर्ज की गई थीं। मौलाना के खिलाफ बाद में कुछ और मामले दर्ज हुए, साथ ही चार साल पुराने मामले में भी मौलाना का नाम खोला गया है। अधिकतर मामलों में प्राथमिक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है।
कोतवाली में दर्ज मामले के विवेचक ने मौके पर मिलीं बोतलों को जांच के लिए भेजा था। फॉरेंसिक लैब से मिली रिपोर्ट में बोतलों में पेट्रोल होने की पुष्टि हुई है। बारादरी के मामले में ऐसे ही बोतलों व कांच के टुकड़ों पर मिला द्रव्य सल्फ्यूरिक एसिड (तेजाब) होने की पुष्टि हुई है। विवेचक ने दोनों मामलों की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है।
मौलाना और गुर्गों की हाईकोर्ट से भी खारिज हो रहीं जमानत अर्जियां
मौलाना तौकीर रजा इन दिनों फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है। उसके करीबी व बवाल के जिम्मेदार माने जा रहे पार्टी नेता बरेली जिला जेल में बंद हैं। भीड़ में शामिल आरोपियों को तो स्थानीय कोर्ट से भी जमानत मिल जा रही है, लेकिन तौकीर समेत जिन प्रमुख लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है, उनकी जमानत अर्जियां हाईकोर्ट से भी खारिज हो रही हैं। बताया जा रहा है कि तौकीर की हाईकोर्ट से तीन मामलों में जमानत अर्जी खारिज हुई है। फरहत, सैलानी निवासी मुस्तफा, सूफी टोला के यूसुफ समेत 10 आरोपियों की जमानत अर्जियां भी हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी हैं।
इनामियों समेत 28 आरोपी पकड़ से बाहर
मामले में इनामियों समेत 28 नामजद आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। सैकड़ों अज्ञात आरोपियों की पहचान को लेकर विवेचना दूसरे पार्ट में जारी है। तकनीकी रूप से समृद्ध विवेचना की वजह से हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज हो रही हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस विवेचना के सभी बिंदुओं पर काम करते हुए कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दे रही है। फॉरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट में पेट्रोल व एसिड मिलने की पुष्टि हुई है। इससे साबित हो रहा है कि पुलिस पर सुनियोजित हमला किया गया था। बैलिस्टिक रिपोर्ट आनी शेष है, उसे भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों को अधिकतम सजा दिलाने के लिए पुलिस पैरवी करेगी।
