UP News: बरेली के 400 बड़े बकायेदारों पर होगी कार्रवाई, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रहा नगर निगम
बरेली में नगर निगम गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चल रहा है। साथ ही चार जोन के चार सौ बड़े बकायेदारों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इन बकायेदारों पर 33.55 करोड़ रुपये बकाया है।
विस्तार
बरेली में बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने कुर्की की तैयारी कर ली है। इसमें चार जोन के 400 बकायेदार शामिल हैं, जिन पर 33.55 करोड़ रुपये की राशि बकाया है। बीते दिनों में नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जवाब न मिलने के बाद अब संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यकर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि निगम के कर विभाग ने बकाया को लेकर सख्त रुख अपना लिया है। बकाया जमा न करने पर इसमें होटल, बरातघर, अस्पताल-नर्सिंग होम व अन्य व्यवसायिक भवन शामिल हैं। नगर निगम ने एक लाख से अधिक धनराशि के गृहकर बकाएदारों के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई का अभियान चला रखा है। अब तक 60 करोड़ से अधिक धनराशि की वसूली का दावा किया जा रहा। नगर निगम ने अब बड़े व्यवसायिक भवनों पर भी कार्रवाई की तैयारी की है। इसमें एक लाख से अधिक धनराशि के 400 बकाएदार शामिल हैं। इनकी सूची बनाई जा रही है, जिसे सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद नगर निगम इन भवनों को सीलिंग करेगा।
अतिक्रमण हटाकर टीम ने वसूला जुर्माना
नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने शुक्रवार को सुरेश शर्मा नगर चौराहे से संजयनगर तक अभियान चलाया। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 64 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि अतिक्रमण से यातायात बाधित होता था। टीम ने दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
विज्ञापन एजेंसियों ने नहीं चुकाया बकाया, जब्त किए जाएंगे होर्डिंग
नगर निगम ने विज्ञापन शुल्क जमा करने में लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। बकाया राशि का भुगतान न करने पर एडटेक प्रिंट एंड मीडिया और सैलबेल मीडिया के विज्ञापन होर्डिंग जब्त किए जाएंगे। इस पर आने वाला समस्त व्यय भी संबंधित एजेंसियों से वसूला जाएगा। दोनों एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।
विज्ञापन प्रभारी राजीव कुमार राठी का कहना है कि नगर निगम की ओर से विभिन्न एजेंसियों को पांच वर्ष की विज्ञापन अनुज्ञा के तहत देय शुल्क जमा करने के लिए डाक से नोटिस भेजे गए थे। निगम को चेक व ऑनलाइन माध्यम से कुल 55.16 लाख रुपये की राशि मिली है, लेकिन कुछ एजेंसियों ने अब तक पूरा भुगतान नहीं किया है। एडटेक प्रिंट एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड पर नवंबर और दिसंबर 2025 की देय राशि के सापेक्ष 42 लाख रुपये से अधिक का बकाया है। फर्म को पूर्व में भी नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद पूर्ण भुगतान नहीं किया गया।
सैलबेल मीडिया को नवंबर-दिसंबर 2025 की देय राशि 1.09 लाख रुपये जमा करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीतर भुगतान नहीं किया गया। नगर निगम ने नोटिस में एजेंसियों को पांच दिन का समय दिया है। इसके बावजूद एजेंसियों द्वारा विज्ञापन शुल्क जमा नहीं किया गया है।
