{"_id":"697e049bd4773f6bd30fc62d","slug":"fog-caused-delays-for-trains-and-18-long-distance-buses-were-cancelled-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोहरे का असर: बरेली में ट्रेनों ने यात्रियों को कराया इंतजार, लंबे रूट की 18 बसें निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोहरे का असर: बरेली में ट्रेनों ने यात्रियों को कराया इंतजार, लंबे रूट की 18 बसें निरस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:07 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में शनिवार को दिनभर कोहरा छाया रहा। सर्द हवा भी चली। इसका असर परिवहन सेवाओं पर पड़ा। कई ट्रेनों ने घंटों इंतजार कराया। वहीं लंबे रूट की कई बसों को भी निरस्त करना पड़ा।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
तीन दिन पहले बारिश के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। दो दिन से कोहरा और शीतलहर का असर परिवहन सेवाओं पर भी दिखा है। अप-डाउन की गाड़ियों ने शनिवार को इंतजार कराया। दूसरी ओर दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, आगरा, देहरादून और हल्द्वानी रूटों पर यात्रियों की संख्या में एकाएक गिरावट व कोहरे के कारण रोडवेज बसों को निरस्त करना पड़ा।
Trending Videos
शनिवार को सुबह से कोहरा छाया रहा। दिनभर धूप नहीं निकली। कोहरे के बीच 13429 वाराणसी-आनंद विहार साप्ताहिक तीन घंटे, 20503 राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे और 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से आई। 15910 अवध-असम एक्सप्रेस ने चार घंटे, 12204 सहरसा गरीब रथ ने तीन घंटे, 12372 दिल्ली-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट ने चार घंटे और 19269 मुजफ्फरनगर सुपरफास्ट दो घंटे इंतजार कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
22542 वाराणसी गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, 15005 राप्ती गंगा एक्सप्रेस दो घंटे घंटे की देरी से आई। इसके अलावा 22545-46 वंदे भारत एक्सप्रेस ने एक-एक घंटे, 15567 अमृत भारत एक्सप्रेस 1:35 घंटे, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस दो घंटे और 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ ने दो घंटे इंतजार कराया।
खराब मौसम के बीच लंबे रूट की 18 बसें निरस्त
मौसम खराब होने के कारण शुक्रवार और शनिवार को लंबे रूटों की 18 रोडवेज बसों को निरस्त कर दिया गया। बसों को निरस्त करने का एक कारण रात्रिकालीन सेवाओं के लिए यात्रियों का न मिलना भी है। रात्रिकालीन सेवाओं में यात्रियों को दूसरी बसों में समायोजित किया गया। शनिवार सुबह भी लंबे रूटों की बसों को सेटेलाइट व पुराने बस अड्डे से देरी से चलाया जा सका।
