{"_id":"690117ec530de0fb8408d2eb","slug":"crushing-season-of-bilai-mill-will-start-on-november-2-indent-issued-bijnor-news-c-27-1-smrt1008-163841-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: बिलाई मिल का दो नवंबर को शुरू होगा पेराई सत्र, इंडेंट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: बिलाई मिल का दो नवंबर को शुरू होगा पेराई सत्र, इंडेंट जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। जनपद की बिलाई चीनी मिल दो नवंबर से अपना गन्ना पेराई सत्र आरंभ करेगी। इसके लिए चीनी मिल ने मंगलवार को 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक का एक लाख 81 हजार क्विंटल गन्ना पर्ची इंडेंट जारी किया।
बिजनौर, चांदपुर चीनी मिल अपना पर्ची इंडेंट जारी कर रही है। इसके अलावा अन्य चीनी मिलें गंगा स्नान यानी पांच नवंबर के ईद-गिर्द अपना पेराई सत्र आरंभ करेगी। जिले की अधिकांश चीनी मिलें बायलर पूजन कर चुकी है। साथ ही सीजन कर्मचारियों को भी आमंत्रित कर लिया गया है।
जनपद में गन्ना क्षेत्रफल दो लाख 60 हजार हेक्टेयर है। गन्ना पेराई के लिए 10 चीनी मिलें संचालित है। इसके साथ ही 100 से अधिक पावर कोल्हू एवं क्रशर संचालित होते हैं। गन्ना विभाग के अनुसार बिलाई चीनी मिल दो नवंबर तथा बिजनौर, चांदपुर चीनी मिल का पेराई सत्र की पूजा दो नवंबर को और पेराई सत्र 7 नवंबर को प्रारंभ करेगी। अन्य चीनी मिलें भी पहले नवंबर माह के पहले सप्ताह में ही अपना पेराई सत्र आरंभ करेंगी।
- बिलाई चीनी मिल दो नवंबर को पेराई सत्र आरंभ करेगी। इसके लिए 31 अक्तूबर का क्रय केंद्रों का 25 हजार क्विंटल, एक नवंबर को क्रय केंद्रों का 40 हजार क्विंटल, दो नवंबर को गेट क्षेत्र का 61 हजार और क्रय केंद्रों का 55 हजार क्विंटल का पर्ची इंडेंट जारी किया गया। - राहुल सिंह, जीएम बिलाई
बिजनौर, चांदपुर चीनी मिल अपना पर्ची इंडेंट जारी कर रही है। इसके अलावा अन्य चीनी मिलें गंगा स्नान यानी पांच नवंबर के ईद-गिर्द अपना पेराई सत्र आरंभ करेगी। जिले की अधिकांश चीनी मिलें बायलर पूजन कर चुकी है। साथ ही सीजन कर्मचारियों को भी आमंत्रित कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद में गन्ना क्षेत्रफल दो लाख 60 हजार हेक्टेयर है। गन्ना पेराई के लिए 10 चीनी मिलें संचालित है। इसके साथ ही 100 से अधिक पावर कोल्हू एवं क्रशर संचालित होते हैं। गन्ना विभाग के अनुसार बिलाई चीनी मिल दो नवंबर तथा बिजनौर, चांदपुर चीनी मिल का पेराई सत्र की पूजा दो नवंबर को और पेराई सत्र 7 नवंबर को प्रारंभ करेगी। अन्य चीनी मिलें भी पहले नवंबर माह के पहले सप्ताह में ही अपना पेराई सत्र आरंभ करेंगी।
- बिलाई चीनी मिल दो नवंबर को पेराई सत्र आरंभ करेगी। इसके लिए 31 अक्तूबर का क्रय केंद्रों का 25 हजार क्विंटल, एक नवंबर को क्रय केंद्रों का 40 हजार क्विंटल, दो नवंबर को गेट क्षेत्र का 61 हजार और क्रय केंद्रों का 55 हजार क्विंटल का पर्ची इंडेंट जारी किया गया। - राहुल सिंह, जीएम बिलाई