{"_id":"69010b7d3a11cced600e2297","slug":"people-are-troubled-due-to-lack-of-drainage-in-kanshiram-colony-located-on-barrage-road-bijnor-news-c-27-1-bij1007-163836-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: बैराज रोड स्थित कांशीराम काॅलोनी में जल निकासी न होने लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: बैराज रोड स्थित कांशीराम काॅलोनी में जल निकासी न होने लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Tue, 28 Oct 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
बिजनौर में आवास विकास के पास कांशीराम कालोनी में हुए जलभराव की निकासी की मांग करती महिलाएं। संव
विज्ञापन
बिजनौर। बैराज रोड स्थित कांशीराम काॅलोनी में जल निकासी न होने से यहां के निवासी परेशान हैं। जलभराव और गंदगी के कारण कॉलोनी में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग को लेकर कॉलोनी में प्रदर्शन किया।
कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी नाली के ऊपर अवैध कब्जा कर चबूतरा बना लिया है। इसके कारण जल निकासी नहीं हो रही है और लोग परेशान हैं। कालोनीवासियों ने कई बार इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कब्जा करने वाले पीड़ित पक्ष को धमकी भी दे रहे हैं। महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी कर रहे हैं। परेशान मोहल्ले वासियों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर समस्या के निदान की मांग को लेकर कॉलोनी में प्रदर्शन किया। इस दौरान कमलेश कुमारी, उषा, बबीता देवी आदि मौजूद रहीं।
कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी नाली के ऊपर अवैध कब्जा कर चबूतरा बना लिया है। इसके कारण जल निकासी नहीं हो रही है और लोग परेशान हैं। कालोनीवासियों ने कई बार इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया कि कब्जा करने वाले पीड़ित पक्ष को धमकी भी दे रहे हैं। महिलाओं के साथ गाली-गलौज भी कर रहे हैं। परेशान मोहल्ले वासियों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर समस्या के निदान की मांग को लेकर कॉलोनी में प्रदर्शन किया। इस दौरान कमलेश कुमारी, उषा, बबीता देवी आदि मौजूद रहीं।