{"_id":"697d08b983f022ee9006e26a","slug":"domestic-worker-dies-during-engagement-ceremony-bijnor-news-c-27-1-bij1007-171204-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: सगाई कार्यक्रम के दौरान घरेलू कार्य करने वाले की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: सगाई कार्यक्रम के दौरान घरेलू कार्य करने वाले की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
रेहड़। गांव केहरिपुर में एक परिवार में सगाई कार्यक्रम के दौरान घर में काम करने वाले चिरंजी उर्फ फौजी (45) पुत्र उमराव सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है।
बृहस्पतिवार को गांव के पूर्व प्रधान मुख्तियार सिंह के बेटे की सगाई का कार्यक्रम था। गांव का ही चिरंजी उर्फ फौजी पिछले कुछ दिनों से पूर्व प्रधान के यहां घरेलू काम कर रहा था। जसपुर मंडप में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शाम को सभी लोग घर आ गए। वहां घर पर डीजे आदि का कार्यक्रम रखा गया था। मृतक के भाई महावीर सिंह ने बताया कि शाम करीब पौने आठ बजे मुख्तियार सिंह ने उनके घर आकर बताया कि चिरंजी को अचानक चोट लग गई है। उनसे घर चलने को कहा। चिरंजी का पुत्र अनिकेत एवं भतीजा सुमित जब वहां पहुंचे तो उसे खाट पर लेटा रखा था। उसके सिर में चोट थी तथा उसकी मौत हो चुकी थी। आरोप है कि दोनों किशोरों के साथ भी अभद्रता की गई। सूचना पर सीओ एवं थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्तियार सिंह का कहना है कि नशे की अधिकता के कारण गिर जाने से चिरंजी के सिर में आई चोट के कारण उसकी मौत हुई है। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
उधर, सीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई महावीर ने दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।.
Trending Videos
बृहस्पतिवार को गांव के पूर्व प्रधान मुख्तियार सिंह के बेटे की सगाई का कार्यक्रम था। गांव का ही चिरंजी उर्फ फौजी पिछले कुछ दिनों से पूर्व प्रधान के यहां घरेलू काम कर रहा था। जसपुर मंडप में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शाम को सभी लोग घर आ गए। वहां घर पर डीजे आदि का कार्यक्रम रखा गया था। मृतक के भाई महावीर सिंह ने बताया कि शाम करीब पौने आठ बजे मुख्तियार सिंह ने उनके घर आकर बताया कि चिरंजी को अचानक चोट लग गई है। उनसे घर चलने को कहा। चिरंजी का पुत्र अनिकेत एवं भतीजा सुमित जब वहां पहुंचे तो उसे खाट पर लेटा रखा था। उसके सिर में चोट थी तथा उसकी मौत हो चुकी थी। आरोप है कि दोनों किशोरों के साथ भी अभद्रता की गई। सूचना पर सीओ एवं थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्तियार सिंह का कहना है कि नशे की अधिकता के कारण गिर जाने से चिरंजी के सिर में आई चोट के कारण उसकी मौत हुई है। उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, सीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई महावीर ने दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।.
