{"_id":"697d0702e0f359bcd00cc1a0","slug":"in-the-age-of-ai-female-students-should-be-vigilant-and-exercise-caution-on-social-media-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-171158-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: एआई के दौर में सतर्क रहें छात्राएं, सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: एआई के दौर में सतर्क रहें छात्राएं, सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी
विज्ञापन
नजीबाबाद के मूलचंद एकेडमी में पुलिस की पाठशाला में प्रतिभाग करतीं छात्राएं। संवाद
विज्ञापन
नजीबाबाद। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के दौर में छात्राओं को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की जरूरत है। अमर उजाला फाउंडेशन की पुलिस पाठशाला मुहिम के तहत छात्राओं को साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मूलचंद एकेडमी में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। अपराध निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि एआई के दौरान में छात्राएं सतर्क रहकर ही साइबर खतरों से बच सकती हैं। एआई के उपयोग से आपकी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर की जा सकती है। ब्लैकमेलिंग सहित कई माध्यमों से साइबर ठग सोशल मीडिया पर लोगों को ठग रहे हैं। इसलिए छात्राएं सोशल मीडिया पर अपनी निजी फोटो व जानकारी साझा न करें।
अपराध निरीक्षक ने कहा कि कोई परिचित व्यक्ति बनकर कॉल या मैसेज के जरिए पैसों की मांग करें, तो तुरंत विश्वास न करें। अनजान लिंक या लुभावने विज्ञापन पर भी क्लिक न करें। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर होने वाली ठगी के प्रति स्वयं सतर्क रहने और परिजनों को जागरूक रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अनिल चौहान एड., प्रधानाचार्या ममता चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया और धोखाधड़ी के दौर में अमर उजाला फाउंडेशन की पुलिस पाठशाला मुहिम छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। कार्यक्रम में डीएस राठौर और पूर्व गंग नहर चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार मौजूद रहे।
छात्राओं को मिले उनके सवालों के जवाब
पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में छात्रा आलिया, महक, सुनीता, शगुन, दानिया, मनप्रीत, हुदा ने पुलिस से अपनी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने किसी अनजान के पीछा करने, वीडियो बनाने, किसी शहर में खो जाने, साइबर ठगी का शिकार होने पर किस प्रकार से मदद लेने की जानकारी की। अपराध निरीक्षक ने बताया कि ऐसा होने पर छात्राएं डायल 112 पर कॉल कर पुलिस की मदद लें। मोबाइल नहीं है तो छात्राएं पुलिस से मामले की शिकायत करें। साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी।
Trending Videos
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मूलचंद एकेडमी में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। अपराध निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि एआई के दौरान में छात्राएं सतर्क रहकर ही साइबर खतरों से बच सकती हैं। एआई के उपयोग से आपकी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर की जा सकती है। ब्लैकमेलिंग सहित कई माध्यमों से साइबर ठग सोशल मीडिया पर लोगों को ठग रहे हैं। इसलिए छात्राएं सोशल मीडिया पर अपनी निजी फोटो व जानकारी साझा न करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपराध निरीक्षक ने कहा कि कोई परिचित व्यक्ति बनकर कॉल या मैसेज के जरिए पैसों की मांग करें, तो तुरंत विश्वास न करें। अनजान लिंक या लुभावने विज्ञापन पर भी क्लिक न करें। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर होने वाली ठगी के प्रति स्वयं सतर्क रहने और परिजनों को जागरूक रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अनिल चौहान एड., प्रधानाचार्या ममता चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया और धोखाधड़ी के दौर में अमर उजाला फाउंडेशन की पुलिस पाठशाला मुहिम छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है। कार्यक्रम में डीएस राठौर और पूर्व गंग नहर चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार मौजूद रहे।
छात्राओं को मिले उनके सवालों के जवाब
पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में छात्रा आलिया, महक, सुनीता, शगुन, दानिया, मनप्रीत, हुदा ने पुलिस से अपनी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने किसी अनजान के पीछा करने, वीडियो बनाने, किसी शहर में खो जाने, साइबर ठगी का शिकार होने पर किस प्रकार से मदद लेने की जानकारी की। अपराध निरीक्षक ने बताया कि ऐसा होने पर छात्राएं डायल 112 पर कॉल कर पुलिस की मदद लें। मोबाइल नहीं है तो छात्राएं पुलिस से मामले की शिकायत करें। साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी।
