किरतपुर। सरस्वती शिशु मंदिर छितावर में शुक्रवार को आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में सनातन संस्कृति के संरक्षण, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों, स्व-बोध, पर्यावरण संतुलन और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका को लेकर जागरूक किया गया।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रमोद एडवोकेट (एडीजीसी क्राइम) ने की, जबकि संचालन शिव कुमार ने किया। मुख्य वक्ता आरएसएस मेरठ प्रांत के प्रांत प्रचारक अनिल कुमार ने कहा कि हिंदू संस्कृति केवल आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन जीने की एक समग्र पद्धति है। इसमें प्रकृति के प्रति सम्मान, परिवार केंद्रित जीवन और वसुधैव कुटुंबकम की भावना निहित है।
उन्होंने बताया कि 1925 में नागपुर से आरंभ हुआ संघ आज 100 वर्षों में वटवृक्ष बन चुका है और समाज की सर्वांगीण उन्नति के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह को सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक मूल्यों के पालन और राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कार्य करने का सामूहिक संकल्प दिलाया गया। सम्मेलन में जयपाल सिंह (पूर्व एसडीएम), महेंद्र, लाला रत्न, सतेन्द्र, अशोक, वैभव, टीकम, कल्याण, रमेश, विवेक, तेजपाल, प्रदीप एवं महिलाएं मौजूद रहीं।े

किरतपुर में सरस्वती शिशु मंदिर विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता। स्रोत आयोजक