{"_id":"6937200ef6674d9dc3078444","slug":"called-home-and-made-obscene-video-blackmailed-and-demanded-ten-lakh-rupees-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152437-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: महिला ने पड़ोसी का घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे दस लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: महिला ने पड़ोसी का घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे दस लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 09 Dec 2025 04:33 PM IST
सार
बदायूं में एक महिला ने पड़ोसी दुकानदार को अश्लील वीडियो बना लिया। फिर उसे ब्लैकमेल करने लगी। उस पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। जांच में मामला झूठा निकला। अब पीड़ित ने महिला समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं में महिला ने पड़ोसी दुकानदार को घर में बुलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अब महिला पड़ोसी दुकानदार को ब्लैकमेल करते हुए दस लाख रुपये मांग रही है। आरोप है कि महिला के पिता व भाइयों ने पीड़ित दुकानदार को चार दिन घर में बंधक बनाकर रखा। रुपये देने का वायदा कर वह उसके चंगुल से छूटा और दिल्ली चला गया। लौटने पर महिला ने दुष्कर्म सहित अन्य धारा में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जांच में मामला झूठा निकला। अब एसएसपी के आदेश पर उसावां पुलिस ने महिला समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Trending Videos
पीड़ित ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। दूसरी ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद उस व्यक्ति ने तीसरी शादी एक अन्य महिला से कर ली। जून 2021 में पड़ोसी की मौत हो गई। घर से 100 मीटर की दूरी पर पीड़ित की परचून की दुकान थी, जिस पर महिला दैनिक उपयोग का सामान लेने आती थी। पड़ोसी होने के नाते वह उसे चाची कहकर बुलाता था। उसको उधार में भी सामान दे दिया करता था। दुकान का काफी पैसा उधार हो जाने पर उसने अपने पैसे मांगे। उधार में सामान देने से मना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि नवंबर 2021 में एक दिन शाम को महिला ने फोन पर कुछ सामान नोट कराया। कहा कि यह सामान लेकर घर आ जाओ। पिछले रुपये के साथ यह रुपये भी ले जाना। दुकान बंद करने के बाद वह सामान लेकर घर पहुंचा और चाची कहते हुए आवाज दी। उसने बाथरूम के अंदर से कहा कि कमरे में बैठो, मैं नहाकर आती हूं। कुछ देर बाद वह कमरे में आई और उसके सामने ही कपड़े बदलने लगी। इसी दौरान महिला ने अश्लील वीडियो बना लिया।
महिला ने 10 लाख रुपये मांगे थे
महिला वीडियो को आधार बनाकर उसका आर्थिक व शारीरिक शोषण करने लगी। विरोध करने पर महिला के पिता, उसके दो भाई और उसके मौसा व अन्य अन्य उसको दुकान से पकड़कर घर ले गए और चार दिन तक बंधक बनाकर रखा। दस लाख रुपये की मांग की। वह जैसे-तैसे रुपये देने की बात कहकर वहां निकला और दिल्ली चला गया। लौटकर आया तो पता लगा कि उसके खिलाफ महिला ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। बाद में मुकदमा खत्म हुआ। अब एसएसपी के आदेश पर ब्लैकमेल करने वाली महिला समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज विवेचना शुरू कर दी है।
