{"_id":"69386bdb2776598598055182","slug":"family-members-who-had-come-to-the-sons-in-laws-house-to-negotiate-a-settlement-were-fired-upon-a-woman-was-shot-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152496-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बेटे की ससुराल में समझौता कराने पहुंचे परिजनों पर फायरिंग, महिला को लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बेटे की ससुराल में समझौता कराने पहुंचे परिजनों पर फायरिंग, महिला को लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल में भर्ती गोली लगने से घायल प्रवेश देवी ।संवाद
विज्ञापन
बगरैन। वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन कस्बे में मंगलवार को बेटे की ससुराल में समझौता कराने पहुंचे परिजनों पर अचानक फायरिंग होने से हड़कंप मच गया। घटना में लड़के की मां प्रवेश देवी को गोली लग गई, इसमें वह गंभीर घायल हो गईं। पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
वजीरंगज थाना क्षेत्र के गांव करकटपुर के रहने वाले टीकाराम के बेटे आशुतोष मिश्रा की शादी करीब आठ साल पहले बगरैन कस्बे के रहने वाले ग्रीश पाराशरी की बेटी इंदु के साथ हुई थी। कुछ साल तक दोनों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहा। कुछ महीनों पहले वह नोएडा से इंदु को बिना बताए ही चला गया, न घर पहुंचा और न ही ससुराल। पांच दिन के बाद वह अपनी मां के घर बरेली में मिला। बताते चलें कि आशुतोष की मां प्रवेश देवी ने पति से अलग होकर अपना निजी मकान बरेली में बना लिया था।
सोमवार को आशुतोष ने इंदु से तलाक की मांग की, इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। झगड़ा कर दोनों नोएडा से चले तो इंदु मायके पहुंच गई और आशुतोष अपने चाचा के घर वजीरगंज आकर रुक गया। मंगलवार को आशुतोष अपनी मां प्रवेश देवी, पिता टीकाराम व रिश्तेदारों को लेकर इंदु के घर बगरैन पहुंच गए।
बातचीत के दौरान इंदु के भाई टिंकू ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिए। एक गोली प्रवेश के हाथ में जा लगी, इसमें वह घायल हो गईं। बीच बचाव में टिंकू भी सिर में चोट लगने से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल महिला को जिला अस्पताल भेज दिया। उनको गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला रिश्तेदारों के बीच का है। गोली लगने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायतीपत्र नहीं मिला है। अगर मिलता है ताे जांच व रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
Trending Videos
वजीरंगज थाना क्षेत्र के गांव करकटपुर के रहने वाले टीकाराम के बेटे आशुतोष मिश्रा की शादी करीब आठ साल पहले बगरैन कस्बे के रहने वाले ग्रीश पाराशरी की बेटी इंदु के साथ हुई थी। कुछ साल तक दोनों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहा। कुछ महीनों पहले वह नोएडा से इंदु को बिना बताए ही चला गया, न घर पहुंचा और न ही ससुराल। पांच दिन के बाद वह अपनी मां के घर बरेली में मिला। बताते चलें कि आशुतोष की मां प्रवेश देवी ने पति से अलग होकर अपना निजी मकान बरेली में बना लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को आशुतोष ने इंदु से तलाक की मांग की, इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। झगड़ा कर दोनों नोएडा से चले तो इंदु मायके पहुंच गई और आशुतोष अपने चाचा के घर वजीरगंज आकर रुक गया। मंगलवार को आशुतोष अपनी मां प्रवेश देवी, पिता टीकाराम व रिश्तेदारों को लेकर इंदु के घर बगरैन पहुंच गए।
बातचीत के दौरान इंदु के भाई टिंकू ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिए। एक गोली प्रवेश के हाथ में जा लगी, इसमें वह घायल हो गईं। बीच बचाव में टिंकू भी सिर में चोट लगने से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल महिला को जिला अस्पताल भेज दिया। उनको गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला रिश्तेदारों के बीच का है। गोली लगने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायतीपत्र नहीं मिला है। अगर मिलता है ताे जांच व रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
