{"_id":"69386e2219237ef4e90404d4","slug":"leather-shoe-manufacturing-business-increased-demand-increased-from-outside-the-district-badaun-news-c-123-1-sbly1018-152476-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: चमड़े के जूता बनाकर बढ़ाया कारोबार, जिले के बाहर से बढ़ी डिमांड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: चमड़े के जूता बनाकर बढ़ाया कारोबार, जिले के बाहर से बढ़ी डिमांड
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
सैदपुर में जूते की दुकान। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
बदायूं। सैदपुर में जूता कारोबारी नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। खुद चमड़े का जूता कारोबारी तैयार कर रहे हैं। अब इन जूतों की डिमांड यहीं नहीं बल्कि दूसरे जिले में भी हाे रही है। जूतों की डिमांड बढ़ने से कारोबारियों में खुशी देखने को मिल रही है। शोरूमों तक अब इन जूतों की डिमांड की जा रही है।
जूता व्यापारी इदरीश अब्बासी ने बताया कि छोटी सी दुकान से कारोबार की शुरूआत उनके पिता ने की। कस्बे के अंदर कारोबार शुरू होने के बाद मुख्य बाजार में दुकान नहीं मिल सकी। इसके बाद हाईवे किनारे पड़ी जमीन पर दुकानों का निर्माण कराया। धीरे-धीरे पूरा परिवार यहीं बस गया। अब पूरा परिवार इस कारोबार में लग कर काम कर रहा है।
यूनिस अब्बासी ने बताया कि छोटा भाई जूता बनाने का काम कर रहे हैं। इस समय जूता कस्बे के सौ किलोमीटर के दायरे में चारों तरफ सप्लाई है। बढ़े शोरूम सहसवान, मुरादाबाद के डिलारी समेत कई शहरों में सप्लाई हो रही है। इसी के साथ ही चप्पल का काम भी जिले में सबसे अधिक बिक्री हो रही है।
Trending Videos
जूता व्यापारी इदरीश अब्बासी ने बताया कि छोटी सी दुकान से कारोबार की शुरूआत उनके पिता ने की। कस्बे के अंदर कारोबार शुरू होने के बाद मुख्य बाजार में दुकान नहीं मिल सकी। इसके बाद हाईवे किनारे पड़ी जमीन पर दुकानों का निर्माण कराया। धीरे-धीरे पूरा परिवार यहीं बस गया। अब पूरा परिवार इस कारोबार में लग कर काम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूनिस अब्बासी ने बताया कि छोटा भाई जूता बनाने का काम कर रहे हैं। इस समय जूता कस्बे के सौ किलोमीटर के दायरे में चारों तरफ सप्लाई है। बढ़े शोरूम सहसवान, मुरादाबाद के डिलारी समेत कई शहरों में सप्लाई हो रही है। इसी के साथ ही चप्पल का काम भी जिले में सबसे अधिक बिक्री हो रही है।
