{"_id":"69372235281b70e24f062837","slug":"protective-work-will-be-done-on-the-bridge-of-dataganj-rs-7058-lakh-approved-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152423-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: दातागंज के पुल पर होंगे सुरक्षात्मक कार्य, 70.58 लाख रुपये स्वीकृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: दातागंज के पुल पर होंगे सुरक्षात्मक कार्य, 70.58 लाख रुपये स्वीकृत
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण गढ़िया रंगीन मार्ग पर बने पुल पर अब सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया जाएगा। राज्य योजना के तहत आजमपुर नगरिया खनू से लालपुर खादर मार्ग के बीच स्थित इस पुल पर सुरक्षात्मक कार्य कराने के लिए शासन ने 70.58 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। राशि जारी होने के बाद निर्माण विभाग ने कार्ययोजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
दातागंज निवासी नन्हें गुप्ता, महेश गुप्ता का कहना है कि लंबे समय से पुल पर सुरक्षा से संबंधित कार्य कराने की मांग उठाई जा रही थी। पुल पर बने पैरापिट की स्थिति कमजोर मानी जा रही थी। इसके चलते दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती थी। विभाग की ओर से इसको लेकर कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी गई थी।
अनुमोदित बजट का उपयोग पुल की सुरक्षा दीवारों (पैरापिट) को मजबूत करने, नई पेंटिंग कराने, रेलिंग सुधारने व जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने में किया जाएगा, ताकि बारिश के मौसम में फिसलन और जाम जैसी परेशानियों से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
विभाग का दावा है कि कार्य पूरा हो जाने पर इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी। यह पुल दातागंज को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल मजबूत होने से आवाजाही सुरक्षित होगी। क्योंकि अब कोहरे का सीजन आने वाला है। ऐसे में पैरापिट पेंटिंग होने से ट्रैक्टर–ट्रॉली, स्कूल वाहनों व छोटे चारपहिया वाहनों के लिए जोखिम काफी कम हो जाएगा।
Trending Videos
दातागंज निवासी नन्हें गुप्ता, महेश गुप्ता का कहना है कि लंबे समय से पुल पर सुरक्षा से संबंधित कार्य कराने की मांग उठाई जा रही थी। पुल पर बने पैरापिट की स्थिति कमजोर मानी जा रही थी। इसके चलते दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती थी। विभाग की ओर से इसको लेकर कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुमोदित बजट का उपयोग पुल की सुरक्षा दीवारों (पैरापिट) को मजबूत करने, नई पेंटिंग कराने, रेलिंग सुधारने व जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने में किया जाएगा, ताकि बारिश के मौसम में फिसलन और जाम जैसी परेशानियों से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
विभाग का दावा है कि कार्य पूरा हो जाने पर इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी। यह पुल दातागंज को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल मजबूत होने से आवाजाही सुरक्षित होगी। क्योंकि अब कोहरे का सीजन आने वाला है। ऐसे में पैरापिट पेंटिंग होने से ट्रैक्टर–ट्रॉली, स्कूल वाहनों व छोटे चारपहिया वाहनों के लिए जोखिम काफी कम हो जाएगा।
