{"_id":"6946e3742152a1ea0a067710","slug":"law-enforcement-officer-suspended-for-taking-money-from-farmers-in-the-name-of-land-boundary-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-124664-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: किसान से हदबंदी के नाम पर रुपये लेने वाले कानून गो निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: किसान से हदबंदी के नाम पर रुपये लेने वाले कानून गो निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। हदबंदी के नाम पर किसान से घूस लेने वाले कानूनगो को डीएम ने निलंबित कर दिया है। रुपये लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि राजापुर तहसील क्षेत्र के छीबो गांव निवासी गेंदेलाल से हदबंदी की फील्ड बुक के नाम पर एक हजार व लेखपाल के नाम पर पांच सौ या एक हजार रुपये की घूस लेने का सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच तहसीलदार से कराई गई। जांच में मामला सही मिला तो दोषी मानते हुए कानूनगो राजेंद्र सिंह पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। संवाद
Trending Videos
जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि राजापुर तहसील क्षेत्र के छीबो गांव निवासी गेंदेलाल से हदबंदी की फील्ड बुक के नाम पर एक हजार व लेखपाल के नाम पर पांच सौ या एक हजार रुपये की घूस लेने का सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच तहसीलदार से कराई गई। जांच में मामला सही मिला तो दोषी मानते हुए कानूनगो राजेंद्र सिंह पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
