{"_id":"69459cd72f3e139138039254","slug":"two-secretaries-were-found-absent-in-online-attendance-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124619-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: ऑनलाइन हाजिरी में दो सचिव मिले अनुपिस्थत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: ऑनलाइन हाजिरी में दो सचिव मिले अनुपिस्थत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने खाद बिक्री केंद्र शंकर बाजार का जायजा लिया। निरीक्षण में समिति खुली पाई। ऑनलाइन हाजिरी में दो सचिव अनुपस्थित मिले। जिस पर दोनों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
केंद्र के मुआयने में जिलाधिकारी ने समिति पर उपस्थित किसानों सोनेपुर निवासी शारदा प्रसाद, कोल गदहिया निवारी रामनरेश से उर्वरक वितरण के बारे में वार्ता की। समिति पर नियमानुसार उर्वरक का वितरण पाया। समिति पर किसी अन्य उर्वरक उत्पाद नैनो यूरिया, नैनो डीएपी तथा सल्फर की टैगिंग नहीं मिली। निरीक्षण में राजेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त , सहायक निबंधक सहकारिता व राजपति शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला उपस्थित रहे।
बाद में डीएम ने समिति के सचिवों की ऑन लाइन उपस्थिति ली। इसमें बी पैक्स सरधुवा के कैडर सचिव अनिल कुमार पांडेय, परसौंजा के आंकिक, प्रभारी सुभाष सिंह अनुपस्थित पाए गए। जिस पर दोनों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निपटारा
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में प्राप्त विभिन्न शिकायतों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत जनपद की तहसील कर्वी मे 87, मऊ में 35, मानिकपुर में 24, राजापुर में 53, चिह्नित स्थानों पर अलाव को नियमित एवं सुचारु रूप से जलाए जाने के निर्देश दिए। संवाद
Trending Videos
केंद्र के मुआयने में जिलाधिकारी ने समिति पर उपस्थित किसानों सोनेपुर निवासी शारदा प्रसाद, कोल गदहिया निवारी रामनरेश से उर्वरक वितरण के बारे में वार्ता की। समिति पर नियमानुसार उर्वरक का वितरण पाया। समिति पर किसी अन्य उर्वरक उत्पाद नैनो यूरिया, नैनो डीएपी तथा सल्फर की टैगिंग नहीं मिली। निरीक्षण में राजेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त , सहायक निबंधक सहकारिता व राजपति शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में डीएम ने समिति के सचिवों की ऑन लाइन उपस्थिति ली। इसमें बी पैक्स सरधुवा के कैडर सचिव अनिल कुमार पांडेय, परसौंजा के आंकिक, प्रभारी सुभाष सिंह अनुपस्थित पाए गए। जिस पर दोनों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निपटारा
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में प्राप्त विभिन्न शिकायतों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत जनपद की तहसील कर्वी मे 87, मऊ में 35, मानिकपुर में 24, राजापुर में 53, चिह्नित स्थानों पर अलाव को नियमित एवं सुचारु रूप से जलाए जाने के निर्देश दिए। संवाद
