सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   A woman broke into a jewellery shop in Pathardeva, Deoria and stole 1.5 kg of silver jewellery

Deoria News: महिला ने दिनदहाड़े सराफा की दुकान में घुसकर उड़ाए 1.5KG चांदी के गहने, सीसीटीवी कैमरे में कैद

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Published by: रोहित सिंह Updated Wed, 31 Jul 2024 01:41 PM IST
विज्ञापन
सार

तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बा के कॉलेज मोड़ स्थित सराफा की दुकान में सोमवार को दिनदहाड़े घुसकर एक महिला ने डेढ़  किलो चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। करीब दो मिनट दुकान को खंगालने के बाद महिला फरार हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई।

A woman broke into a jewellery shop in Pathardeva, Deoria and stole 1.5 kg of silver jewellery
दुकान में लॉकर खंगालती शातिर महिला - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

तरकुलवा थाना क्षेत्र के पथरदेवा कस्बा के कॉलेज मोड़ स्थित सराफा की दुकान में सोमवार को दिनदहाड़े घुसकर एक महिला ने डेढ़  किलो चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। करीब दो मिनट दुकान को खंगालने के बाद महिला फरार हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई।

विज्ञापन
loader
Trending Videos




पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान समेत कस्बा में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए जांच शुरु कर दी।  

पथरदेवा कस्बा के कॉलेज मोड़ पर हरिशंकर वर्मा का मकान है। अपने मकान में ही उन्होंने अमन ज्वेलर्स नाम से सराफा की दुकान खोल रखी है, जिसका संचालन उनके बेटे अमन वर्मा करते हैं। सोमवार की सुबह हरिशंकर वर्मा देवरिया चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


बेटे अमन वर्मा दुकान खोलकर कस्बा स्थित अपने मैरेज हॉल पर चले गए। ज्वेलरी की दुकान पर उनकी मां बैठी थीं। दिन में 11 बजे के करीब अमन की मां दवा खाने दुकान से घर में भीतर चलीं गईं। इस बीच सुबह 11 बजे करीब गोद में एक छोटा बच्चा लिए एक महिला दुकान में घुस गई।

महिला सीधे काउंटर के अंदर गई और इत्मीनान से शटर को बारी-बारी खोलकर उसमें रखे चांदी के करीब डेढ़ किलो जेवर चोरी कर लिए। तकरीबन दो मिनट बाद वह दुकान से बाहर निकल गई। दो मिनट में महिला ने करीब दो लाख की कीमत के चांदी के जेवर को उड़ा लिया।

बताते हैं कि महिला दुकान से निकलने के बाद कुछ दूर पैदल गई और फिर आटो पकड़ कर कंचनपुर की ओर चली गई। थोड़ी देर बाद जब अमन वर्मा मैरेज हॉल से दुकान पर पहुंचे तो काउंटर में रखे हुए चांदी के जेवर गाएब देखकर उनके होश उड़ गए।

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पथरदेवा चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मंगलवार को दुकान और कस्बा में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर शातिर महिला की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्दी ही इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed