सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Cabinet Minister Sanjay Nishad reached the house of the victims of Vithalpur incident in Deoria and gave instr

विठ्ठलपुर कांड: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पूछा, 'अपराधी से क्या रिश्ता है, क्यों बचा रहे'; जनता हो गई उग्र

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Published by: रोहित सिंह Updated Sat, 22 Jun 2024 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

शनिवार को दिन में 11 बजे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद काफिले के साथ मृतक दीपू निषाद के परिवार से मिलने पहुंचे। वह परिवार से मिलकर ढ़ांढस बंधाने के बाद मीडिया से बात करने लगे। इस दौरान करीब 50 से अधिक ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पीड़ित दीपू निषाद के घर से करीब दो सौ मीटर दूर आरोपी ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह के घर हमला बोल दिया।

Cabinet Minister Sanjay Nishad reached the house of the victims of Vithalpur incident in Deoria and gave instr
पीड़ित परिवार के साथ अधिकारियों से बात करते कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व अन्य - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

रुद्रपुर के विठ्ठलपुर गांव में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद, विधायक श्रवण निषाद और पूर्व सांसद प्रवीण निषाद के पहुंचते भी भीड़ आक्रोशित हो गई। गांव के युवक और महिलाएं हत्यारोपी ग्राम प्रधान के घर पर धावा बोल दिए।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


भीड़ ने प्रधान के घर की महिलाओं से बदसलूकी की। पुलिस के डंडा पटकने पर तोड़फोड़ कर रहे लोग फरार हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए चार थाने की फोर्स और पीएसी लगा दी गई। गांव में अफरा तफरी देख मंत्री संजय निषाद लाव लश्कर के साथ खिसक लिए।

Cabinet Minister Sanjay Nishad reached the house of the victims of Vithalpur incident in Deoria and gave instr
उग्र ग्रामीणों - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शनिवार को दिन में 11 बजे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद काफिले के साथ मृतक दीपू निषाद के परिवार से मिलने पहुंचे। वह परिवार से मिलकर ढ़ांढस बंधाने के बाद मीडिया से बात करने लगे। इस दौरान करीब 50 से अधिक ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।


 

Cabinet Minister Sanjay Nishad reached the house of the victims of Vithalpur incident in Deoria and gave instr
तोड़फोड़ करते ग्रामीण - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पीड़ित दीपू निषाद के घर से करीब दो सौ मीटर दूर आरोपी ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह के घर हमला बोल दिया। युवक हाथ में पार्टी का झंडा लेकर तोड़फोड़ करने लगे। दरवाजे पर पहुंची पुलिस भीड़ रोकने के बजाय वीडियो बनाने लगी। बवाल की खबर सुन मीडिया से वार्ता कर रहे मंत्री संजय निषाद गांव से निकल लिए। सीओ अंशूमन श्रीवास्तव ग्राम प्रधान के दरवाजे पर पहुंच भीड़ हटाना शुरु किया।

 

Cabinet Minister Sanjay Nishad reached the house of the victims of Vithalpur incident in Deoria and gave instr
हल्ला हंगामा के बाद पुलिस की टीम मौके पर वीडियोग्राफी करते हुए - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

पुलिस को सख्त होता देख युवक गांव से बाइक से फरार हो गए। घटना स्थल का अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी ने जायजा लिया। उन्होंने दोनों परिवार के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ किया। सीओ ने कहा कि बवाल करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

ये थी घटना
विठ्ठलपुर गांव में 14 जून की रात दीपू निषाद की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान समेत उनके परिजनों पर पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया। 18 जून को मृतक दीपू निषाद की मां रमावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह, भाई उदयभान, ब्रजभान और सूर्यभान पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।

मृतक दीपू निषाद के परिवार से मिलने के लिए शनिवार को मंत्री संजय निषाद पहुंचे थे। जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई।
    
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed