{"_id":"6745f8960b4e8ffe560fabf3","slug":"fight-between-two-parties-over-dj-in-wedding-procession-in-deoria-2024-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News : डीजे पर अश्लील गाना बजाने और नर्तकियों से छेड़छाड़ पर भिड़े बराती और घराती, एक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News : डीजे पर अश्लील गाना बजाने और नर्तकियों से छेड़छाड़ पर भिड़े बराती और घराती, एक की हालत गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, बरहज
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 26 Nov 2024 10:05 PM IST
विज्ञापन

डीजे पर डांस करते बराती
- फोटो : social media
धौला पंडित गांव में सोमवार की देर शाम आई बरात में अश्लील गाना और नर्तकियों से छेड़छाड़ पर बराती और घराती आपस में भिड़ गए। मारपीट में गांव निवासी काशी यादव 35 वर्ष पुत्र बीरबल यादव जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के देवरिया और गोरखपुर ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार पुलिस ने अस्पताल पहुंच बयान दर्ज किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
धौला पंडित गांव निवासी मलखान यादव के घर गड़ौना से बारात आई हुई थी। लोगों के अनुसार भरहां बाबू सीवान पर बारात रुकी थी। जहां से गांव में जा रही थी। इसी बीच अश्लील गाना बजाने और नर्तकियों से छेड़छाड़ का काशी ने विरोध किया। जिसको लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। किसी तरह मामला शांत हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के निकट रंगीला यादव के दरवाजे पर दोबारा मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि चाकू लगने से काशी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। जिससे बारातियों-घरातियों में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मारपीट के पीछे लोग काशी के एक साथी का हाथ होना भी बता रहे हैं।
पत्नी सविता देवी का कहना है कि पति पर प्राणघातक हमला किया गया है। पुलिस ने बयान लिया है। आई बारात में अश्लील गीत, नर्तकियों से छेड़छाड़ और विरोध करने पर काशी को गंभीर रुप से घायल कर देने की घटना पूरे दिन चर्चा में रही।
इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।