{"_id":"690110e38158bae6e7044a57","slug":"five-injured-in-a-collision-between-two-bikes-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-166583-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: दो बाइक की टक्कर में पांच घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: दो बाइक की टक्कर में पांच घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तरकुलवा। चट्टी चौराहे के पास मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों पर सवार पांच लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी तरकुलवा भेजवाया।
एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। दोनोंं बाइक चालक हेलमेट पहने थे। महुआपाटन गांव निवासी सौरभ शर्मा (25) बाइक से ता रमेश शर्मा को लेकर किसी काम से देवरिया जा रहे थे। चट्टी चौराहे के पास सामने से आ रही बुलेट मोटर साइकिल से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांचो लोग सड़क पर गिर पड़े। बुलेट सवार सिधावे निवासी संजय मणि (30), टाइगर (32) और एक अन्य घायल हो गए। टाइगर के मुंह पर चोट लगी। बाइक सवार सौरभ व उसके पिता रमेश शर्मा को भी चोटें आईं हैं। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है।
एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। दोनोंं बाइक चालक हेलमेट पहने थे। महुआपाटन गांव निवासी सौरभ शर्मा (25) बाइक से ता रमेश शर्मा को लेकर किसी काम से देवरिया जा रहे थे। चट्टी चौराहे के पास सामने से आ रही बुलेट मोटर साइकिल से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में दोनों बाइकों पर सवार पांचो लोग सड़क पर गिर पड़े। बुलेट सवार सिधावे निवासी संजय मणि (30), टाइगर (32) और एक अन्य घायल हो गए। टाइगर के मुंह पर चोट लगी। बाइक सवार सौरभ व उसके पिता रमेश शर्मा को भी चोटें आईं हैं। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है।