{"_id":"6901108a8e66da23660f19d5","slug":"roadways-were-bustling-with-activity-after-chhath-deoria-news-c-208-1-deo1010-166595-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: छठ के बाद रोडवेज पर रही चहल-पहल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: छठ के बाद रोडवेज पर रही चहल-पहल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। छठ पर्व की समाप्ति के बाद शहर की सड़कों पर जनजीवन सामान्य दिखाई देने लगा।
त्योहार के अंतिम दिन मंगलवार को देवरिया रोडवेज और शहर की सड़कों पर यात्रियों की चहल-पहल देखने को मिली। सुबह भले ही हल्की ठंड और बदले मौसम के कारण यात्री कम निकले, मगर दोपहर होते ही बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो गई। शहर से लोकल रूट और आसपास के कस्बों के लिए रोडवेज की बसें लगातार यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाती रहीं।
यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा, जब तक बस अड्डे पर यात्री मौजूद रहे, बसें चलती रही। एआरएम कपिल देव प्रसाद ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व पर रोडवेज प्रशासन ने पहले से ही व्यापक तैयारी कर ली थी। निगम और अनुबंध की कुल 227 बसें विभिन्न रूट पर संचालित की गईं।
दोपहर बाद शहर के प्रमुख मार्गों मालवीय रोड, गोरखपुर रोड और रेलवे स्टेशन रोड पर चहल पहल बनी रही। संवाद
त्योहार के अंतिम दिन मंगलवार को देवरिया रोडवेज और शहर की सड़कों पर यात्रियों की चहल-पहल देखने को मिली। सुबह भले ही हल्की ठंड और बदले मौसम के कारण यात्री कम निकले, मगर दोपहर होते ही बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो गई। शहर से लोकल रूट और आसपास के कस्बों के लिए रोडवेज की बसें लगातार यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाती रहीं।
यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा, जब तक बस अड्डे पर यात्री मौजूद रहे, बसें चलती रही। एआरएम कपिल देव प्रसाद ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व पर रोडवेज प्रशासन ने पहले से ही व्यापक तैयारी कर ली थी। निगम और अनुबंध की कुल 227 बसें विभिन्न रूट पर संचालित की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर बाद शहर के प्रमुख मार्गों मालवीय रोड, गोरखपुर रोड और रेलवे स्टेशन रोड पर चहल पहल बनी रही। संवाद