{"_id":"690113b077c019ebac0e7cfc","slug":"saints-incarnate-for-the-welfare-of-the-world-deoria-news-c-208-1-sgkp1009-166575-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: विश्व कल्याण के लिए होता है संतों का अवतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: विश्व कल्याण के लिए होता है संतों का अवतार
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Wed, 29 Oct 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देसही देवरिया के जंगल बेलवा में आयोजित हुआ सत्संग
संवाद न्यूज एजेंसी
देसही देवरिया। जंगल बेलवा गांव में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों की ओर से मंगलवार को सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें शाकाहारी बनने की अपील की गई। सत्संग में कुशीनगर से आए बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी लल्लन यादव ने बाबा के संदेशों व विचारों को सुनाते हुए कहा कि मनुष्य का जन्म संसार में श्रेष्ठ है। इस योनि में जन्म लेने के लिए देवलोक के दिव्य देवता भी लालायित रहते हैं।
जीवन में सत्संग का बड़ा महत्व होता है। संतों का उदय विश्व कल्याण के लिए होता है। सत्संग से ही मन में अच्छे विचार और भाव उत्पन्न होते हैं। यह शरीर परमात्मा का मंदिर है। इसे स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसा शाकाहारी बनकर ही किया जा सकता है। मनुष्य का कर्तव्य दूसरों पर दया, परोपकार और सहिष्णुता का भाव रखने के लिए हुआ है। यहां लालच और माया में भटकने से मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती। इसलिए सदमार्ग पर चलने की जरूरत है।
इस दौरान जयप्रकाश सिंह, राजेश यादव, नंदलाल सिंह, गुलाब प्रजापति, हरिकृष्ण यादव, महेश मद्धेशिया, रामप्रवेश मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।
संवाद न्यूज एजेंसी
देसही देवरिया। जंगल बेलवा गांव में बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों की ओर से मंगलवार को सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें शाकाहारी बनने की अपील की गई। सत्संग में कुशीनगर से आए बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी लल्लन यादव ने बाबा के संदेशों व विचारों को सुनाते हुए कहा कि मनुष्य का जन्म संसार में श्रेष्ठ है। इस योनि में जन्म लेने के लिए देवलोक के दिव्य देवता भी लालायित रहते हैं।
जीवन में सत्संग का बड़ा महत्व होता है। संतों का उदय विश्व कल्याण के लिए होता है। सत्संग से ही मन में अच्छे विचार और भाव उत्पन्न होते हैं। यह शरीर परमात्मा का मंदिर है। इसे स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसा शाकाहारी बनकर ही किया जा सकता है। मनुष्य का कर्तव्य दूसरों पर दया, परोपकार और सहिष्णुता का भाव रखने के लिए हुआ है। यहां लालच और माया में भटकने से मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती। इसलिए सदमार्ग पर चलने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान जयप्रकाश सिंह, राजेश यादव, नंदलाल सिंह, गुलाब प्रजापति, हरिकृष्ण यादव, महेश मद्धेशिया, रामप्रवेश मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।