सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Four youths from Deoria died in the same room in Kanpur, they had gone from home to earn money.

UP: कानपुर में एक ही कमरे में देवरिया के चार युवकों की मौत, खाना खाकर सोने गए...उठे ही नहीं

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Published by: रोहित सिंह Updated Thu, 20 Nov 2025 04:50 PM IST
सार

तवक्कलपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार बरनवाल (24) पुत्र अयोध्या, संजू सिंह (24) पुत्र फतेह बहादुर सिंह, दाऊद अंसारी (25) पुत्र यासीन, राहुल सिंह(23) पुत्र लल्लन सिंह, अमित का भाई अरुण व नागेंद्र एक ही साथ कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल साइड नंबर दो के डी 58 में आयल सीड्स कंपनी में वेल्डर का काम करते थे।

विज्ञापन
Four youths from Deoria died in the same room in Kanpur, they had gone from home to earn money.
मृतक चारों युवकों की फाइल फोटो और रोते बिलखते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में पनकी आयल सीड्स कंपनी के परिसर में एक कमरे में सो रहे तवक्कलपुर गांव के चार युवकों की मौत से बृहस्पतिवार की सुबह गांव में कोहराम मच गया। एक ही गांव के चारों युवकों की मौत से सुबह-सुबह ही गांव में चारों तरफ चित्कार सुनाई देने लगा। 

Trending Videos


तवक्कलपुर गांव के रहने वाले अमित कुमार बरनवाल (24) पुत्र अयोध्या, संजू सिंह (24) पुत्र फतेह बहादुर सिंह, दाऊद अंसारी (25) पुत्र यासीन, राहुल सिंह(23) पुत्र लल्लन सिंह, अमित का भाई अरुण व नागेंद्र एक ही साथ कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल साइड नंबर दो के डी 58 में आयल सीड्स कंपनी में वेल्डर का काम करते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रोज की तरह अमित, संजू, दाऊद और राहुल बुधवार की रात खाना खाकर फैक्टरी परिसर में बने एक कमरे में सो गए। अमित का भाई अरुण और नागेंद्र बगल में एक कमरे में सोने चले गए। नागेंद्र ने बताया कि सुबह देर तक चारों में से कोई नहीं दिखा। देर तक उनके नहीं उठने पर वह उन्हें जगाने पहुंचा।

उसने काफी आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो चारों के शव कमरे में पड़े थे। कमरे में एक कोयले की अंगीठी जल रही थी। बताते हैं कि कमरे में जल रही अंगीठी के धुएं के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घटना का असली कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

इस हृदयविदारक हादसे में जहां राहुल के रूप में घर का इकलौता चिराग बुझ गया, वहीं दाऊद के रूप में एक साल की दुधमुही बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया। जिस घर में सहनाई की गूंज सुनाई दे रही थी, अचानक वहां चीख और पुकार सुनाई देने लगी।

अमित बृहस्पतिवार को जिम्बाबे तो अन्य युवक शुक्रवार को घर वापस लौटने वाले थे। कुछ रोज बाद दाऊद के बहन की शादी थी। मौत की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रणजीत सिंह सहित कई लोग कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed