{"_id":"694843a963eb9c2b040428a8","slug":"railway-underpass-filled-with-water-traffic-stopped-deoria-news-c-208-1-sgkp1007-170606-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: रेलवे अंडरपास में भरा पानी, आवागमन बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: रेलवे अंडरपास में भरा पानी, आवागमन बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चनुकी। भटनी-वाराणसी रेल खंड पर पड़री-उसरहा गांव के सामने बने रेलवे अंडरपास में पानी लगा हुआ है। पानी भरने के कारण छह से अधिक गांव के लोगों का आना जाना बंद हो गया है। अगल-बगल के गांव वालों ने अंडरपास से पानी निकलवाने की मांग की है।
भटनी से वाराणसी रेल खंड पर रेलवे लाइन के दोनों तरफ के गांवों के लोगों की सुविधा को देखते हुए रेल विभाग की ओर से अंडरपास बनाया गया। अंडरपास में हमेशा पानी भरा रहता है। हालांकि रेलवे की तरफ पानी निकालने की व्यवस्था की गई है लेकिन पानी नहीं निकाला जा रहा है।
रेलवे लाइन की एक तरफ के गांव रावतपार पांडेय, ईटहुरा मिश्र, करजहा आदि गांव के लोगों को 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है। दूसरी तरफ पड़री गांव के लोगों का अधिकांश खेती उस पार है। लोगों को धनौती, तेतरी के रास्ते ज्यादा दूरी तय कर आना पड़ता है।
ग्रामीण स्वतंत्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, पंकज सिंह, नरेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, बीरेंद्र यादव, विनीत कुमार सिंह, घूरभारी सिंह, राममिलन यादव, धनंजय कुशवाहा, अरविंद सिंह, गोरख सिंह आदि ने पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था कराने की मांग की है।
Trending Videos
भटनी से वाराणसी रेल खंड पर रेलवे लाइन के दोनों तरफ के गांवों के लोगों की सुविधा को देखते हुए रेल विभाग की ओर से अंडरपास बनाया गया। अंडरपास में हमेशा पानी भरा रहता है। हालांकि रेलवे की तरफ पानी निकालने की व्यवस्था की गई है लेकिन पानी नहीं निकाला जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे लाइन की एक तरफ के गांव रावतपार पांडेय, ईटहुरा मिश्र, करजहा आदि गांव के लोगों को 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है। दूसरी तरफ पड़री गांव के लोगों का अधिकांश खेती उस पार है। लोगों को धनौती, तेतरी के रास्ते ज्यादा दूरी तय कर आना पड़ता है।
ग्रामीण स्वतंत्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, पंकज सिंह, नरेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, बीरेंद्र यादव, विनीत कुमार सिंह, घूरभारी सिंह, राममिलन यादव, धनंजय कुशवाहा, अरविंद सिंह, गोरख सिंह आदि ने पानी निकासी की स्थायी व्यवस्था कराने की मांग की है।
