{"_id":"66dbd9b364e2b001960b8e69","slug":"villagers-tied-and-beat-a-youth-on-suspicion-of-theft-in-deoria-video-went-viral-2024-09-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 07 Sep 2024 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार
भटनी के डेमुसा ओझवलिया टोला निवासी धनंजय प्रसाद के घर में बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे किसी के घुसने की आहट मिली। परिजनों ने शोर मचानी शुरू की तो दो युवक दीवार फांद कर भाग निकलने में सफल रहे। तभी कमरे के एक कोने में एक युवक दिखाई दिया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और पिटाई शुरू कर दी।

पेड़ से बांधकर मारने पीटने के बाद घायव युवक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भटनी क्षेत्र के डेमुसा गांव के ओझवलिया टोले पर बृहस्पतिवार की रात चोरी की शक में ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी युवक और उसके दो साथियों पर एक घर में घुसकर चोरी करने का आरोप लगा है।
विज्ञापन

Trending Videos
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति गम्भीर देख डॉक्टरों ने देवरिया स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पकड़ा गया युवक पिपरा दीक्षित गांव का रहने वाला है। पीड़ित परिवार के तहरीर पर पुलिस घायल आरोपी से उसके साथियों के नाम जानने के लिए पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भटनी के डेमुसा ओझवलिया टोला निवासी धनंजय प्रसाद के घर में बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे किसी के घुसने की आहट मिली। परिजनों ने शोर मचाना शुरू किया तो दो युवक दीवार फांद कर भाग निकलने में सफल रहे। तभी कमरे के एक कोने में एक युवक दिखाई दिया, जो बिखरे समान के साथ वहीं छुप गया।
ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और आरोप है कि उसे देखते ही ग्रामीण युवक पर टूट पड़े। उसको बेरहमी से पीटने के बाद पेड़ से बांध दिया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी पर गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ से किसी तरह बचा कर बेहोशी की हालत में सीएचसी में भर्ती कराया, जिसे गम्भीर हालत में शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर किया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान मणिकांत यादव निवासी पिपरा दीक्षित भटनी के रूप में हुई है। धनंजय प्रसाद की तहरीर पर पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती मणिकांत से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। उधर, आरोपी के भाई ऋषिकांत यादव ने मणिकांत मंदबुद्धि बताया है।
कहा कि अक्सर वह नशे के आगोश में रहता है, इसलिए चोरी का आरोप निराधार है। वह गांव के पास भटक कर चला गया था जिसे ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी है, जिसकी लिखित शिकायत थाने पर की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर हिरासत में लिए युवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी पक्ष से तहरीर मिलता है तो वीडियो से चिन्हित कर ग्रामीणों पर भी करवाई की जाएगी।
सीओ भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में डेमुसा गांव में एक युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। पेड़ से बांध कर पीटने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।