{"_id":"690cda7bdbcf8f8ef90f8313","slug":"at-gunpoint-he-was-made-to-drink-urine-mixed-with-alcohol-and-a-video-was-made-etah-news-c-163-1-sagr1016-141570-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एटा में बेहद घिनौना कृत्य...शराब में मिलाकर पिलाई पेशाब, युवक संग ऐसी बर्बरता; कांप उठेगा कलेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एटा में बेहद घिनौना कृत्य...शराब में मिलाकर पिलाई पेशाब, युवक संग ऐसी बर्बरता; कांप उठेगा कलेजा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:57 PM IST
सार
एटा में युवक के साथ बर्बरता की हदों को पार कर दिया गया। अपहरण करने के बाद उसकी पिटाई की। इसके बाद शराब में पेशाब मिलाकर उसे पिलाई। इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो भी बनाया।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। स्रोत पुलिस विभाग
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तमंचा दिखाकर पहले तो अपहरण किया उसके बाद शराब में पेशाब मिलकर पिलाई। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस घिनौने कृत्य का वीडियो भी बना लिया। जेब में रखे रुपये निकाल और पीटा। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को पुष्पेंद्र ने थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि 2 नवंबर को रात के समय गाड़ी चलाने और रुपयों के विवाद में सोनू, छोटे व दो अन्य अज्ञात लोगों ने ट्रक से जबरन उठाकर कार में डाल लिया। पीटते हुए जेब में रखे हुए 4270 रुपये निकाल लिए और तमंचे के बल पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने थाना मलावन और रिजोर पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल करते हुए दो आरोपियों जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी नगला भजा और नीतेश उर्फ छोटे निवासी मंडी गेट कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक मोबाइल 700 रुपये लूट के व अन्य 17000 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों को मलावन थाना क्षेत्र में गांव हाड़ई जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को पुष्पेंद्र ने थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि 2 नवंबर को रात के समय गाड़ी चलाने और रुपयों के विवाद में सोनू, छोटे व दो अन्य अज्ञात लोगों ने ट्रक से जबरन उठाकर कार में डाल लिया। पीटते हुए जेब में रखे हुए 4270 रुपये निकाल लिए और तमंचे के बल पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने थाना मलावन और रिजोर पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल करते हुए दो आरोपियों जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी नगला भजा और नीतेश उर्फ छोटे निवासी मंडी गेट कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक मोबाइल 700 रुपये लूट के व अन्य 17000 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों को मलावन थाना क्षेत्र में गांव हाड़ई जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।