{"_id":"693c873ba58654e18404af90","slug":"jawahar-navodaya-vidyalaya-entrance-exam-today-etah-news-c-163-1-eta1004-143256-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 13 Dec 2025 02:50 AM IST
विज्ञापन
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर सीटिंग प्लान कर
विज्ञापन
एटा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शनिवार को परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसको लेकर जिले के सभी केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को सभी केंद्रों पर सीटिंग प्लान के साथ अन्य व्यवस्थाएं की गईं। जिले के 12 केंद्रों पर शनिवार को 6781 विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देंगे। इसको लेकर केंद्र के शिक्षक दोपहर बाद सीटिंग प्लान करते रहे। विद्यालयों के बाहर अनुक्रमांक की सूची चस्पा की गई। वहीं विद्यालय में विद्यार्थियों की क्षमता के अनुसार कक्ष निर्धारित किए गए। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके शर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपने प्रवेशपत्र के साथ पहचानपत्र के रूप में आधार कार्ड लाना है। वहीं घड़ी, मोबाइल, केलकुलेटर व किसी भी तरह की इलेक्टॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना प्रतिबंधित हैं।
नौवीं के विद्यार्थियों की मिड लाइन परीक्षा 15 को होगी : एटा। जिले में मिड लाइन परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा नौ के विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता और साक्षरता का पता लगाया जाएगा। जिले के 25 राजकीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
विभिन्न विद्यालयों में 1267 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिला समन्वयक गिरिजा शंकर ने बताया कि यह परीक्षा माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नौ के अध्ययनरत विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से 11ः30 बजे तक डेढ़ घंटे की होगी। इसमें चार विषय हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रत्येक विषय से कुल 15 प्रश्न होंगे। वहीं पेपर में कुल 60 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे जिसका जवाब विद्यार्थियों को ओएमआर सीट पर देना होगा। इस संबंध में सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दे दिए गए हैं। इस परीक्षा के पेपर विद्यालय के प्रधानाचार्य को शनिवार को वितरित किए जाएंगे।
Trending Videos
नौवीं के विद्यार्थियों की मिड लाइन परीक्षा 15 को होगी : एटा। जिले में मिड लाइन परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा नौ के विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता और साक्षरता का पता लगाया जाएगा। जिले के 25 राजकीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभिन्न विद्यालयों में 1267 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिला समन्वयक गिरिजा शंकर ने बताया कि यह परीक्षा माध्यमिक विद्यालय के कक्षा नौ के अध्ययनरत विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से 11ः30 बजे तक डेढ़ घंटे की होगी। इसमें चार विषय हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रत्येक विषय से कुल 15 प्रश्न होंगे। वहीं पेपर में कुल 60 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे जिसका जवाब विद्यार्थियों को ओएमआर सीट पर देना होगा। इस संबंध में सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दे दिए गए हैं। इस परीक्षा के पेपर विद्यालय के प्रधानाचार्य को शनिवार को वितरित किए जाएंगे।
