{"_id":"693c85a10a2bd384e40c2b87","slug":"the-mp-raised-the-issue-of-tundla-etah-road-etah-news-c-163-1-sagr1016-143281-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सांसद ने उठाया टूंडला-एटा मार्ग का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सांसद ने उठाया टूंडला-एटा मार्ग का मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sat, 13 Dec 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। एटा लोकसभा सीट से सपा सांसद देवेश शाक्य ने शुक्रवार को लोकसभा में टूंडला-एटा मार्ग और अतरौली-कासगंज मार्ग का मुद्दा उठाया। इनको नेशनल हाईवे घोषित कर चौड़ीकरण व निर्माण की मांग की।सांसद ने लोकसभा में बताया कि तीन-चार साल में इन दोनों मार्गों पर हादसों में काफी वृद्धि हुई है। इसके पीछे मार्ग की कम चौड़ाई, टूटे किनारे, गड्ढे, कम रोशनी व्यवस्था, सुरक्षा चिह्नों का अभाव वजह रही हैं। बरसात के समय स्थिति और भयावह हो जाती है। अतरौली-कासगंज पनैठी में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ता है इसलिए यह और ज्यादा महत्वपूर्ण है। दोनों मार्ग पर परिवहन, इलाज और व्यापारिक गतिशीलता में लगातार वृद्धि हुई है। बढ़ते यातायात को संभालने के लिए वर्तमान संरचना अपर्याप्त हो गई है। सांसद ने मांग रखी कि दोनों मार्गों का सर्वे कराकर फोरलेन, राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने पर विचार किया जाए।
तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं हुआ चौड़ीकरण :
यातायात दबाव के लिहाज से एटा-टूंडला मार्ग काफी सकरा है। यह आगरा-बरेली राज्य राजमार्ग का हिस्सा है। इसके चलते यहां दिन-रात वाहन दौड़ते हैं। जरूरत के मद्देनजर मार्ग चौड़ीकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित टूंडला विधायक, आगरा क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। शासन तक उन्होंने अपनी बात को पहुंचाया। प्रस्ताव भी बने लेकिन मार्ग का अधिकांश हिस्सा टीटीजेड में आता है जिसके चलते यहां पेड़ों को काटने की बाधा बनी हुई है।
Trending Videos
तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं हुआ चौड़ीकरण :
यातायात दबाव के लिहाज से एटा-टूंडला मार्ग काफी सकरा है। यह आगरा-बरेली राज्य राजमार्ग का हिस्सा है। इसके चलते यहां दिन-रात वाहन दौड़ते हैं। जरूरत के मद्देनजर मार्ग चौड़ीकरण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित टूंडला विधायक, आगरा क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। शासन तक उन्होंने अपनी बात को पहुंचाया। प्रस्ताव भी बने लेकिन मार्ग का अधिकांश हिस्सा टीटीजेड में आता है जिसके चलते यहां पेड़ों को काटने की बाधा बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
