{"_id":"69483aceaae7640fd90765e3","slug":"child-murder-case-fear-of-being-held-hostage-in-the-village-after-kidnapping-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-134603-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालक हत्याकांड : अपहरण के बाद गांव में ही बंधक रहने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालक हत्याकांड : अपहरण के बाद गांव में ही बंधक रहने की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद/जहानगंज। कोरीखेड़ा निवासी बालक का अपहरण कर की गई हत्या के मामले में रविवार शाम को एएसपी व सीओ ने फोर्स के साथ गांव में बंद घर खंगाले। इससे अपहरण के बाद बालक के गांव में बंधक रहने की आशंका है। पुलिस ने परिजनों के अलावा कन्नौज से आए मामा से भी पूछताछ की। घटना का जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव कोरीखेड़ा निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता का पुत्र आशुतोष (10) की 10 दिसंबर को अपहरण के बाद 14 दिसंबर को हत्या कर शव आलू के खेत में फेंक दिया गया था। उसकी सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई थी। मां ने 11 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर भूमि विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया था। शव मिलने के बाद पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। करीब आठ नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है। हत्या की वजह तलाशने के लिए कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। रविवार को एएसपी अरुण कुमार सिंह ने सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, थानाध्यक्ष राजेश राय, एसओजी टीम व फोर्स के साथ गांव पहुंचकर कई लोगों से जानकारी ली। परिजनों के अलावा बालक के मामा से भी पूछताछ की। गांव में करीब 30 घर बंद हैं, वह दूसरे जनपदों में बाहर रह रहे हैं। एएसपी ने बंद घरों के ताले खुलवाकर गहनता से तलाशी ली। इससे आशंका है कि बालक का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसे गांव में ही किसी घर में बंधक बनाकर रखा है। एएसपी ने थाने पहुंचने के बाद क्षेत्र व गांव कोरीखेड़ा में करीब 6 घंटे की गहन छानबीन की। फिलहाल घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने की कवायद में जुटी है। पुलिस घटना के खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है। सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें जांच में लगी हैं। जांच अंतिम दौर में है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव कोरीखेड़ा निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता का पुत्र आशुतोष (10) की 10 दिसंबर को अपहरण के बाद 14 दिसंबर को हत्या कर शव आलू के खेत में फेंक दिया गया था। उसकी सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई थी। मां ने 11 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर भूमि विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया था। शव मिलने के बाद पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। करीब आठ नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है। हत्या की वजह तलाशने के लिए कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। रविवार को एएसपी अरुण कुमार सिंह ने सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा, थानाध्यक्ष राजेश राय, एसओजी टीम व फोर्स के साथ गांव पहुंचकर कई लोगों से जानकारी ली। परिजनों के अलावा बालक के मामा से भी पूछताछ की। गांव में करीब 30 घर बंद हैं, वह दूसरे जनपदों में बाहर रह रहे हैं। एएसपी ने बंद घरों के ताले खुलवाकर गहनता से तलाशी ली। इससे आशंका है कि बालक का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने उसे गांव में ही किसी घर में बंधक बनाकर रखा है। एएसपी ने थाने पहुंचने के बाद क्षेत्र व गांव कोरीखेड़ा में करीब 6 घंटे की गहन छानबीन की। फिलहाल घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने की कवायद में जुटी है। पुलिस घटना के खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है। सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें जांच में लगी हैं। जांच अंतिम दौर में है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
