{"_id":"69483b1b89ff4a644b01f919","slug":"doctors-absent-from-health-fair-pharmacists-see-patients-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-134589-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: आरोग्य मेले से डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट ने देखे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: आरोग्य मेले से डॉक्टर नदारद, फार्मासिस्ट ने देखे मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा। कुछ पीएचसी पर डॉक्टर न पहुंचने से फार्मासिस्ट ने मरीज देखे। वहीं सीएमओ सहित स्वास्थ्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
जनपद में शहर के 6 व ग्रामीण क्षेत्र के 28 पीएचसी पर लगे आरोग्य मेले में ठंड का असर दिखा। मेले में खांसी, बुखार व खुजली के मरीजों की संख्या अधिक रही। हालांकि जिलाधिकारी की सख्ती के बाद व्यवस्थाओं में कुछ सुधार देखने को मिला। कुछ पीएचसी पर डॉक्टर न पहुंचने से फार्मासिस्ट ने मरीज देखे। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने नगरीय पीएचसी आईटीआई का निरीक्षण किया। वहां डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ मौजूद मिला। इसके बाद वह मोहम्मदाबाद क्षेत्र के धीरपुर पीएचसी पहुंचे। वहां व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं।
मोहम्मदाबाद। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिमसेपुर में डॉक्टर न पहुंचने से फार्मासिस्ट अमित मरीज देखते मिले। उन्होंने 25 मरीज देखकर दवाई दी। एलटी साहिल यादव, प्रगति शाक्य ने मरीजों की जांच की। वार्ड बॉय अनुज कुमार मौजूद रहे। पीएचसी धीरपुर में डॉ. प्रदीप यादव ने 39 मरीज देखे। फार्मासिस्ट चरन सिंह यादव ने दवा दी तो एलटी योगेंद्र ने जांच की। सर्वाधिक मरीज खुजली, बुखार, खांसी के थे। इनवर्टर खराब होने और बिजली चली जाने से पीएचसी में अंधेरा था।
नवाबगंज। क्षेत्र के पीएचसी खलवारा में आयुष डॉ. नीलम बघेल ने 62 मरीज़ देखे। इनमें 10 मरीज श्वांस, 20 मरीज बुखार-खांसी व 15 मरीज त्वचा से संबंधित थे। फार्मासिस्ट प्रेम रंजन ने दवाई व ट्यूब वितरित की। एलटी आज्ञाराम, एएनएम सुहानी व वार्ड बॉय रणजीत सिंह मौजूद रहे।
सुधारी जा रही व्यवस्थाएं
सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि उनके अलावा एसीएमओ डॉ.सर्वेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ.दीपक कटारिया सहित सभी नामित अधिकारियों ने पीएचसी का निरीक्षण किया। कुछ पीएचसी छोटी-मोटी कमियां मिलने पर सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है।
Trending Videos
जनपद में शहर के 6 व ग्रामीण क्षेत्र के 28 पीएचसी पर लगे आरोग्य मेले में ठंड का असर दिखा। मेले में खांसी, बुखार व खुजली के मरीजों की संख्या अधिक रही। हालांकि जिलाधिकारी की सख्ती के बाद व्यवस्थाओं में कुछ सुधार देखने को मिला। कुछ पीएचसी पर डॉक्टर न पहुंचने से फार्मासिस्ट ने मरीज देखे। सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने नगरीय पीएचसी आईटीआई का निरीक्षण किया। वहां डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ मौजूद मिला। इसके बाद वह मोहम्मदाबाद क्षेत्र के धीरपुर पीएचसी पहुंचे। वहां व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मदाबाद। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिमसेपुर में डॉक्टर न पहुंचने से फार्मासिस्ट अमित मरीज देखते मिले। उन्होंने 25 मरीज देखकर दवाई दी। एलटी साहिल यादव, प्रगति शाक्य ने मरीजों की जांच की। वार्ड बॉय अनुज कुमार मौजूद रहे। पीएचसी धीरपुर में डॉ. प्रदीप यादव ने 39 मरीज देखे। फार्मासिस्ट चरन सिंह यादव ने दवा दी तो एलटी योगेंद्र ने जांच की। सर्वाधिक मरीज खुजली, बुखार, खांसी के थे। इनवर्टर खराब होने और बिजली चली जाने से पीएचसी में अंधेरा था।
नवाबगंज। क्षेत्र के पीएचसी खलवारा में आयुष डॉ. नीलम बघेल ने 62 मरीज़ देखे। इनमें 10 मरीज श्वांस, 20 मरीज बुखार-खांसी व 15 मरीज त्वचा से संबंधित थे। फार्मासिस्ट प्रेम रंजन ने दवाई व ट्यूब वितरित की। एलटी आज्ञाराम, एएनएम सुहानी व वार्ड बॉय रणजीत सिंह मौजूद रहे।
सुधारी जा रही व्यवस्थाएं
सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि उनके अलावा एसीएमओ डॉ.सर्वेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ.दीपक कटारिया सहित सभी नामित अधिकारियों ने पीएचसी का निरीक्षण किया। कुछ पीएचसी छोटी-मोटी कमियां मिलने पर सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है।
