{"_id":"6940502265bc1cd3c2030f11","slug":"x-ray-at-chc-stalled-due-to-power-cut-patients-had-to-wait-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-134238-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: बिजली कटौती से सीएचसी में एक्सरे ठप, मरीजों को करना पड़ा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: बिजली कटौती से सीएचसी में एक्सरे ठप, मरीजों को करना पड़ा इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
कायमगंज। सोमवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक्सरे कराने आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपिल रोड पर पोल शिफ्टिंग के चलते सुबह 11 बजे से बिजली गुल हो गई जिससे एक्सरे सेवा ठप हो गई।
एक्सरे टेक्नीशियन रमेश के अनुसार, सुबह 10 से 11 बजे के बीच 11 मरीजों के एक्सरे किए जा सके। इसके बाद बिजली कटने से मरीज इधर-उधर भटकते रहे। बिजली विभाग द्वारा ढाई बजे दो और तीन नंबर फीडर पर कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी। इसके बाद ढाई से चार बजे तक 19 मरीजों के एक्सरे किए गए। पूरे दिन में कुल 29 एक्सरे ही हो सके, जबकि कई मरीज बिना जांच कराए लौट गए।
सीएचसी में जेनरेटर की समुचित व्यवस्था न होने से समस्या और बढ़ गई। उपलब्ध छोटा जेनरेटर एक्सरे मशीन का लोड उठाने में सक्षम नहीं बताया गया। रुखैया गांव के पंकज और गिरंद ने बताया कि वे सुबह 11 बजे से बिजली आने का इंतजार कर रहे थे। रुटौल निवासी छात्र किशन ने बताया कि स्कूल में सीढ़ियों से गिरने के बाद डॉक्टर ने एक्सरे कराने को कहा था लेकिन बिजली न होने से उसे इंतजार करना पड़ा। वहीं, कासगंज जिले के दरियावगंज निवासी विकास ने बताया कि अपने जिले में सुविधाएं न मिलने के कारण वह इलाज के लिए यहां आते हैं।
सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. शोभित कुमार ने बताया कि बिजली कटौती के कारण मरीजों को परेशानी हुई। हालांकि, आपूर्ति बहाल होते ही मरीजों को एक्सरे की सुविधा दी गई।
Trending Videos
एक्सरे टेक्नीशियन रमेश के अनुसार, सुबह 10 से 11 बजे के बीच 11 मरीजों के एक्सरे किए जा सके। इसके बाद बिजली कटने से मरीज इधर-उधर भटकते रहे। बिजली विभाग द्वारा ढाई बजे दो और तीन नंबर फीडर पर कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी। इसके बाद ढाई से चार बजे तक 19 मरीजों के एक्सरे किए गए। पूरे दिन में कुल 29 एक्सरे ही हो सके, जबकि कई मरीज बिना जांच कराए लौट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी में जेनरेटर की समुचित व्यवस्था न होने से समस्या और बढ़ गई। उपलब्ध छोटा जेनरेटर एक्सरे मशीन का लोड उठाने में सक्षम नहीं बताया गया। रुखैया गांव के पंकज और गिरंद ने बताया कि वे सुबह 11 बजे से बिजली आने का इंतजार कर रहे थे। रुटौल निवासी छात्र किशन ने बताया कि स्कूल में सीढ़ियों से गिरने के बाद डॉक्टर ने एक्सरे कराने को कहा था लेकिन बिजली न होने से उसे इंतजार करना पड़ा। वहीं, कासगंज जिले के दरियावगंज निवासी विकास ने बताया कि अपने जिले में सुविधाएं न मिलने के कारण वह इलाज के लिए यहां आते हैं।
सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. शोभित कुमार ने बताया कि बिजली कटौती के कारण मरीजों को परेशानी हुई। हालांकि, आपूर्ति बहाल होते ही मरीजों को एक्सरे की सुविधा दी गई।
