{"_id":"6817aa033d931abde5034fc9","slug":"police-will-investigate-sexual-harassment-case-in-college-today-firozabad-news-c-169-1-vrn1001-147672-2025-05-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: शिकोहाबाद डिग्री कॉलेज का 'अय्याश' प्रोफेसर, शिकायती पत्र में बयां किया वो दर्द...जो छात्राएं सहती रहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शिकोहाबाद डिग्री कॉलेज का 'अय्याश' प्रोफेसर, शिकायती पत्र में बयां किया वो दर्द...जो छात्राएं सहती रहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Mon, 05 May 2025 02:08 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एक डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायती पत्र में वो दर्द बयां किया गया है, जो छात्राओं को विभागाध्यक्ष से मिला। मामले में पुलिस महाविद्यालय जाकर पूछताछ करेगी।
विज्ञापन
छात्रा सांकेतिक फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
शिकोहाबाद के नारायण महाविद्यालय की छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है। शिकोहाबाद पुलिस इस मामले में महाविद्यालय जाकर पूछताछ करेगी।
शहर के नारायण महाविद्यालय की पांच छात्राएं जोकि वर्ष 2024 में एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय से जा चुकी हैं। उनकी वर्ष 2024 में प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थिति का मामला महाविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया था। जिसमें आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार जांच टीम गठित की गई थी। इस जांच टीम में पालीवाल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार को अध्यक्ष बनाया गया था। जिन्होंने छात्राओं के आरोपों की जांच की थी।
ये भी पढ़ें - India-Pakistan Tension: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द, इन सामान पर भी लगी रोक
Trending Videos
शहर के नारायण महाविद्यालय की पांच छात्राएं जोकि वर्ष 2024 में एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय से जा चुकी हैं। उनकी वर्ष 2024 में प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थिति का मामला महाविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया था। जिसमें आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार जांच टीम गठित की गई थी। इस जांच टीम में पालीवाल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार को अध्यक्ष बनाया गया था। जिन्होंने छात्राओं के आरोपों की जांच की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - India-Pakistan Tension: पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका...सेंधा नमक के ऑर्डर रद्द, इन सामान पर भी लगी रोक
छात्राओं का आरोप था कि जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष ने छात्राओं के मौजूद रहते हुए भी उन्हें अनुपस्थित कर दिया था। आरोप था कि उनसे अभद्रता से बात की गई। जांच टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट छात्राओं के बयान दर्ज कर तैयार की थी। अब वर्ष 2025 में एक गुमनाम शिकायती पत्र प्रकाश में आया है। जिसमें आरोप है कि विभागाध्यक्ष ने छात्राओं के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए हैं।
छात्राओं के विरोध करने पर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है। यौन उत्पीड़न से जुड़े इस मामले को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद कृतिराज ने गंभीरता से लिया है। जिन्होंने शिकायती पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को भेजते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं। सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद ने शिकायती पत्र हमें भेजा था। जिसकी जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आज शिकोहाबाद पुलिस महाविद्यालय जाकर इस मामले की जांच करेगी।
ये भी पढ़ें - Seema Haider: सीमा हैदर और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष का कनेक्शन...क्या है सच, भाजपा नेता ने खुद बताया
ये भी पढ़ें - Seema Haider: सीमा हैदर और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष का कनेक्शन...क्या है सच, भाजपा नेता ने खुद बताया
एक वर्ष बीतने के बाद भी जमा नहीं की गई जांच रिपोर्ट
शिकोहाबाद। छात्राओं की शिकायत के बाद गठित की गई जांच कमेटी में पालीवाल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार के अलावा तीन अन्य प्रोफेसरों को शामिल किया गया था। नारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार की ओर से गत 7 जून 2024 को जारी किये गए पत्र के अनुसार प्रो. प्रवीण कुमार को चार सदस्यीय जांच समिति का प्रभारी बनाया गया था। इसके अलावा प्रो. संगीता पाण्डेय पादप रोग विभाग, डॉ. स्वीटी सिंह वनस्पति विज्ञान विभाग एवं डॉ. उमेश जादौन अर्थशास्त्र विभाग को भी शामिल किया गया था। इस मामले की जांच चार सदस्यीय जांच समिति ने की थी। जिसमें छात्राओं के बयान भी दर्ज किए थे। एक वर्ष बीतने के बावजूद अब तक इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट सबमिट नहीं की गई है।
शिकोहाबाद। छात्राओं की शिकायत के बाद गठित की गई जांच कमेटी में पालीवाल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार के अलावा तीन अन्य प्रोफेसरों को शामिल किया गया था। नारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार की ओर से गत 7 जून 2024 को जारी किये गए पत्र के अनुसार प्रो. प्रवीण कुमार को चार सदस्यीय जांच समिति का प्रभारी बनाया गया था। इसके अलावा प्रो. संगीता पाण्डेय पादप रोग विभाग, डॉ. स्वीटी सिंह वनस्पति विज्ञान विभाग एवं डॉ. उमेश जादौन अर्थशास्त्र विभाग को भी शामिल किया गया था। इस मामले की जांच चार सदस्यीय जांच समिति ने की थी। जिसमें छात्राओं के बयान भी दर्ज किए थे। एक वर्ष बीतने के बावजूद अब तक इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट सबमिट नहीं की गई है।
पालीवाल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार ने बताया कि हमने छात्राओं के बयान दर्ज किये थे। उनकी समस्या का समाधान भी कर दिया गया था। यौन उत्पीड़न की शिकायत किसी भी छात्रा ने नहीं की थी। अभी जांच रिपोर्ट सबमिट नहीं की गई है। जल्द ही कर दी जाएगी।