{"_id":"5f0628988ebc3e63c92099e5","slug":"accident-ghatampur-news-knp570112947","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिजली गिरने से किसान की मौत, महिला झुलसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिजली गिरने से किसान की मौत, महिला झुलसी
विज्ञापन
accident
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर/पतारा (कानपुर)। तिलसड़ा गांव में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। जबकि, खेतों में चारा काट रही एक महिला झुलसकर घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुधवार दोपहर बाद 2.30 बजे के आसपास तिलसड़ा गांव निवासी महेश गुप्ता (50) खेतों में मवेशी चरा रहा था। बारिश से बचने के लिए महेश एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी, अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और गिर गई। जिसकी चपेट में आकर महेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कुछ दूरी पर खेत में चारा काट रही गांव निवासी नरेंद्र कुमार संखवार की पत्नी गिरजा देवी (52) भी बिजली की चपेट में आकर घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल सीएचसी पतारा पहुंचाया गया और घटना की जानकारी तहसील प्रशासन और पुलिस को दी गई। नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी ने बताया कि मृतक महेश गुप्ता किसान था। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बताया कि दैवी आपदा के तहत मृतक के परिजनों को शासन से स्वीकृत चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसकी मौके पर घोषणा कर दी गई है।
हादसे की जानकारी पर सपा नेता गांव पहुंचे
तिलसड़ा गांव में बिजली गिरने से किासन की मौत और एक महिला के घायल होने की खबर मिलने पर सपा नेता गांव पहुंचे और हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना प्रदान की। उप्र पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य सोमवती संखवार और वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान की अगुवाई में पहुंचे सपाइयों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं। सपाई पतारा क्षेत्र में पार्टी के आह्वान पत्रक बांटने गए थे लेकिन, जैसे ही घटना की जानकारी हुई वह तिलसड़ा गांव पहुंच गए।
Trending Videos
बुधवार दोपहर बाद 2.30 बजे के आसपास तिलसड़ा गांव निवासी महेश गुप्ता (50) खेतों में मवेशी चरा रहा था। बारिश से बचने के लिए महेश एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी, अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और गिर गई। जिसकी चपेट में आकर महेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कुछ दूरी पर खेत में चारा काट रही गांव निवासी नरेंद्र कुमार संखवार की पत्नी गिरजा देवी (52) भी बिजली की चपेट में आकर घायल हो गई। घायल महिला को तत्काल सीएचसी पतारा पहुंचाया गया और घटना की जानकारी तहसील प्रशासन और पुलिस को दी गई। नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी ने बताया कि मृतक महेश गुप्ता किसान था। उसके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बताया कि दैवी आपदा के तहत मृतक के परिजनों को शासन से स्वीकृत चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिसकी मौके पर घोषणा कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की जानकारी पर सपा नेता गांव पहुंचे
तिलसड़ा गांव में बिजली गिरने से किासन की मौत और एक महिला के घायल होने की खबर मिलने पर सपा नेता गांव पहुंचे और हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना प्रदान की। उप्र पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य सोमवती संखवार और वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान की अगुवाई में पहुंचे सपाइयों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं। सपाई पतारा क्षेत्र में पार्टी के आह्वान पत्रक बांटने गए थे लेकिन, जैसे ही घटना की जानकारी हुई वह तिलसड़ा गांव पहुंच गए।
