{"_id":"5f062aba8ebc3e639e0b485e","slug":"accident-ghatampur-news-knp570113547","type":"story","status":"publish","title_hn":"सड़क हादसों में चार लोग लहूलुहान हुए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क हादसों में चार लोग लहूलुहान हुए
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर/पतारा (कानपुर)। बुधवार को क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। सीएचसी से घायलों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
पहली घटना, कस्बे के मूसानगर रोड पर हुई। थाना सजेती के मवई-भच्छन गांव निवासी अमित सचान (42) साइकिल से गांव जा रहा था। तभी बगल से तेज रफ्तार में निकला लोडर उसकी साइकिल में टक्कर मारते चला गया। हादसे में अमित सचान गंभीर घायल हो गया। सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
दूसरी घटना में ग्राम निमधा (सजेती) निवासी वृद्धा राजरानी (70) छत से फिसलकर नीचे आ गिरी। उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी लाया गया जहां से डाक्टरों ने हैलट अस्पताल (कानपुर) रेफर किया है। तीसरी घटना में रेउना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दहेली निवासी सीबू सिंह (30) मंगलवार शाम बाइक से घर लौट रहा था। दहेली और रठिगांव के बीच तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने हैलट अस्पताल (कानपुर) भेज दिया। सीबू सिंह हेलमेट नहीं लगाए था।
चौथी घटना पुलिस चौकी पतारा के नरसिंहपुर गांव में हुई। रविकुमार की पुत्री राधिका (5) खेत से घर लौट रही थी। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने बच्ची को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से कानपुर रेफर किया गया है। इधर, गांववालों ने हादसा करके भाग रहे बाइक सवार विनोद कुमार निवासी ककरहिया (पतारा) को पीछा करके पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
Trending Videos
पहली घटना, कस्बे के मूसानगर रोड पर हुई। थाना सजेती के मवई-भच्छन गांव निवासी अमित सचान (42) साइकिल से गांव जा रहा था। तभी बगल से तेज रफ्तार में निकला लोडर उसकी साइकिल में टक्कर मारते चला गया। हादसे में अमित सचान गंभीर घायल हो गया। सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना में ग्राम निमधा (सजेती) निवासी वृद्धा राजरानी (70) छत से फिसलकर नीचे आ गिरी। उसे बेहोशी की हालत में सीएचसी लाया गया जहां से डाक्टरों ने हैलट अस्पताल (कानपुर) रेफर किया है। तीसरी घटना में रेउना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दहेली निवासी सीबू सिंह (30) मंगलवार शाम बाइक से घर लौट रहा था। दहेली और रठिगांव के बीच तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने हैलट अस्पताल (कानपुर) भेज दिया। सीबू सिंह हेलमेट नहीं लगाए था।
चौथी घटना पुलिस चौकी पतारा के नरसिंहपुर गांव में हुई। रविकुमार की पुत्री राधिका (5) खेत से घर लौट रही थी। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने बच्ची को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से कानपुर रेफर किया गया है। इधर, गांववालों ने हादसा करके भाग रहे बाइक सवार विनोद कुमार निवासी ककरहिया (पतारा) को पीछा करके पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
