{"_id":"5f0a1af98ebc3e63d61eb1e8","slug":"accident-ghatampur-news-knp570685339","type":"story","status":"publish","title_hn":"ई-रिक्शा चालक की लापरवाही पड़ी भारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ई-रिक्शा चालक की लापरवाही पड़ी भारी
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। शनिवार दोपहर कस्बे के मूसानगर रोड पर ई रिक्शा पलट जाने से उसपर सवार सात लोग घायल हो गए। सीएचसी से दो लोगों को कानपुर रेफर किया गया है। घायलों के मुताबिक हादसा चालक की लापरवाही से हुआ। वहीं, रेउना इलाके में एक अन्य हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कस्बा रेउना निवासी बीर बहादुर (40) ने बताया कि वह मजदूरी करता है। शनिवार दोपहर वह अपने साढ़ू हरनाम (50) निवासी मखौली (घाटमपुर) और अन्य लोगों के साथ घाटमपुर से किराए का ई-रिक्शा लेकर रेउना जा रहा था। जैसे ही ई रिक्शा कस्बे के मूसानगर रोड पर स्थित ब्लाक मुख्यालय से आगे पहुंचा।
तभी चालक की लापरवाही से सड़क के किनारे अचानक पलट गया। हादसे में बीर बहादुर, उसका साढ़ू हरनाम, मखौली गांव निवासी रोहित और बृजेश के अलावा सतीश, बापू और मंजू सहित सात लोग घायल हो गए। इनमें हरनाम और बीर बहादुर को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
वहीं, एक अन्य हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से उसको कानपुर रेफर किया गया है।
बिधनू थानाक्षेत्र के गांव जगदीशपुर (रमईपुर) निवासी फूल सिंह (25) शुक्रवार रात नई बाइक लेकर रिश्तेदारी में रेउना (घाटमपुर) आया था। वहीं उसने शराब पी और बाइक समेत खड्ढ में जा गिरा। हेलमेट न लगाए होने से सिर पर गंभीर चोट आई। सीएचसी से उसे हैलट अस्पताल (कानपुर) रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पाकर घाटमपुर आए घायल के भाई करन सिंह ने बताया कि फूल सिंह ने तीन दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी।
Trending Videos
कस्बा रेउना निवासी बीर बहादुर (40) ने बताया कि वह मजदूरी करता है। शनिवार दोपहर वह अपने साढ़ू हरनाम (50) निवासी मखौली (घाटमपुर) और अन्य लोगों के साथ घाटमपुर से किराए का ई-रिक्शा लेकर रेउना जा रहा था। जैसे ही ई रिक्शा कस्बे के मूसानगर रोड पर स्थित ब्लाक मुख्यालय से आगे पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी चालक की लापरवाही से सड़क के किनारे अचानक पलट गया। हादसे में बीर बहादुर, उसका साढ़ू हरनाम, मखौली गांव निवासी रोहित और बृजेश के अलावा सतीश, बापू और मंजू सहित सात लोग घायल हो गए। इनमें हरनाम और बीर बहादुर को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
वहीं, एक अन्य हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से उसको कानपुर रेफर किया गया है।
बिधनू थानाक्षेत्र के गांव जगदीशपुर (रमईपुर) निवासी फूल सिंह (25) शुक्रवार रात नई बाइक लेकर रिश्तेदारी में रेउना (घाटमपुर) आया था। वहीं उसने शराब पी और बाइक समेत खड्ढ में जा गिरा। हेलमेट न लगाए होने से सिर पर गंभीर चोट आई। सीएचसी से उसे हैलट अस्पताल (कानपुर) रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पाकर घाटमपुर आए घायल के भाई करन सिंह ने बताया कि फूल सिंह ने तीन दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी।
