{"_id":"5f06294d8ebc3e635313e8e7","slug":"corona-ghatampur-news-knp5701130163","type":"story","status":"publish","title_hn":"टीचर्स कालोनी में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टीचर्स कालोनी में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले
विज्ञापन
corona
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर (टीचर्स कालोनी) में बुधवार को फिर तीन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई। संक्रमितों में दो दुकानदार शामिल हैं। उनके संपर्क में आने वालों के भी पॉजिटिव मिलने की आशंका है। चार दिनों में टीचर्स कॉलोनी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ पहुंच गई है। साढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव में छुट्टी पर आए आईटीबीपी जवान की भी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
टीचर्स कालोनी निवासी शिक्षक दंपति के पॉजिटिव मिलने के बाद मोहल्ले में जांच अभियान शुरू किया गया। मंगलवार को चार लोग संक्रमित मिले। बुधवार को हुई जांच में दो दुकानदार और एक महिला सहित तीन लोग पॉजिटिव पाए गए। दुकानदारों में मोबाइल शॉप संचालक जबकि, दूसरा फर्नीचर व्यापारी है। पुलिस-प्रशासन ने पारस कांप्लेक्स सील कर दिया है। वहीं, फर्नीचर व्यावसाई की दुकान का इलाका सील किया गया है।
जबकि, पॉजिटिव मिले लोगों को आइसोलेशन के लिए भेजा गया है। उनके परिजनों को क्वांरटीन किया जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने टीचर्स कालोनी को सील करने के बाद घर-घर जांच और संदिग्धों के नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू कराई है।
इधर, साढ़ थानाक्षेत्र के चिरली गांव में सोमवार को केरल से लौटे आईटीबीपी के जवान की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अपनी जांच 7 जुलाई को कराई थी। सीएचसी भीतरगांव के डॉ. मनीष तिवारी ने बताया कि जवान के परिजनों को चिह्नित कर उन्हें क्वारंटीन कराया जा रहा है।
Trending Videos
टीचर्स कालोनी निवासी शिक्षक दंपति के पॉजिटिव मिलने के बाद मोहल्ले में जांच अभियान शुरू किया गया। मंगलवार को चार लोग संक्रमित मिले। बुधवार को हुई जांच में दो दुकानदार और एक महिला सहित तीन लोग पॉजिटिव पाए गए। दुकानदारों में मोबाइल शॉप संचालक जबकि, दूसरा फर्नीचर व्यापारी है। पुलिस-प्रशासन ने पारस कांप्लेक्स सील कर दिया है। वहीं, फर्नीचर व्यावसाई की दुकान का इलाका सील किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जबकि, पॉजिटिव मिले लोगों को आइसोलेशन के लिए भेजा गया है। उनके परिजनों को क्वांरटीन किया जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने टीचर्स कालोनी को सील करने के बाद घर-घर जांच और संदिग्धों के नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू कराई है।
इधर, साढ़ थानाक्षेत्र के चिरली गांव में सोमवार को केरल से लौटे आईटीबीपी के जवान की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अपनी जांच 7 जुलाई को कराई थी। सीएचसी भीतरगांव के डॉ. मनीष तिवारी ने बताया कि जवान के परिजनों को चिह्नित कर उन्हें क्वारंटीन कराया जा रहा है।
