{"_id":"5f0779658ebc3e63ac04732a","slug":"corona-ghatampur-news-knp5703087114","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर में नर्सिंगहोम कर्मी मिला कोरोना संक्रमित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर में नर्सिंगहोम कर्मी मिला कोरोना संक्रमित
विज्ञापन
corona
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार दिनों में 10 तक पहुंच गई है। गुरुवार को हुई जांच के दौरान कस्बे के एक नर्सिंग होम में कार्यरत कर्मचारी पाजिटिव पाया गया।
घाटमपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा ने बताया कि गुरुवार को सीएचसी में 21 लोगों की जांच की गई। इनमें गांव लौकहा (घाटमपुर) निवासी 42 वर्षीय एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। बताया कि कस्बे के मूसानगर रोड स्थित एक नर्सिंग होम का कर्मचारी है। नर्सिंग होम संचालक ने कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिलने की जानकारी होते बताया कि संबंधित कर्मचारी उनके यहां पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से ड्यूटी पर आया ही नहीं है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा ने बताया कि नर्सिंग होम के संचालक और कर्मचारी के बयान की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। बताया कि यदि कर्मचारी ड्यूटी पर आया है तो नर्सिंग होम को सील करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सील इलाके में खुली दुकानें, पुलिस ने बंद कराईं
घाटमपुर। एक ओर कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर कस्बे के दुकानदार बेपरवाह हैं। दुकानों में भीड़ लगवाने के साथ ही कहीं भी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।
बुधवार मोबाइल शाप संचालक के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने मुख्य चौराहे के पास स्थित पारस कांप्लेक्स को सील करवाया दिया। साथ कांप्लेक्स की पट्टी पर दो सौ मीटर लंबाई में कराने के बाद सील कर दिया है। लेकिन, गुरुवार की सुबह कई फल और सब्जी विक्रेता बैरिकेडिंग में अपनी दुकानें सजाए दिखे। दोपहर में पुलिस ने उनको खदेड़कर दुकानें बंद करवा दीं। वहीं, कस्बे के अशोक नगर (टीचर्स कॉलोनी) में भी उस इलाके के लोग बैरिकेडिंग से बाहर घूमते दिखाई दिए।
Trending Videos
घाटमपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा ने बताया कि गुरुवार को सीएचसी में 21 लोगों की जांच की गई। इनमें गांव लौकहा (घाटमपुर) निवासी 42 वर्षीय एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। बताया कि कस्बे के मूसानगर रोड स्थित एक नर्सिंग होम का कर्मचारी है। नर्सिंग होम संचालक ने कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिलने की जानकारी होते बताया कि संबंधित कर्मचारी उनके यहां पिछले करीब डेढ़ सप्ताह से ड्यूटी पर आया ही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी अधीक्षक डॉ. कैलाश चंद्रा ने बताया कि नर्सिंग होम के संचालक और कर्मचारी के बयान की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। बताया कि यदि कर्मचारी ड्यूटी पर आया है तो नर्सिंग होम को सील करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सील इलाके में खुली दुकानें, पुलिस ने बंद कराईं
घाटमपुर। एक ओर कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर कस्बे के दुकानदार बेपरवाह हैं। दुकानों में भीड़ लगवाने के साथ ही कहीं भी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।
बुधवार मोबाइल शाप संचालक के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने मुख्य चौराहे के पास स्थित पारस कांप्लेक्स को सील करवाया दिया। साथ कांप्लेक्स की पट्टी पर दो सौ मीटर लंबाई में कराने के बाद सील कर दिया है। लेकिन, गुरुवार की सुबह कई फल और सब्जी विक्रेता बैरिकेडिंग में अपनी दुकानें सजाए दिखे। दोपहर में पुलिस ने उनको खदेड़कर दुकानें बंद करवा दीं। वहीं, कस्बे के अशोक नगर (टीचर्स कॉलोनी) में भी उस इलाके के लोग बैरिकेडिंग से बाहर घूमते दिखाई दिए।
