{"_id":"5f0b6bca8ebc3e637916a9e5","slug":"corona-ghatampur-news-knp5708458110","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेयवेली पावर प्लांट में भी कोरोना की दस्तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेयवेली पावर प्लांट में भी कोरोना की दस्तक
विज्ञापन
corona
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। नेयवेली की सहायक कंपनी बीजीआर में कार्यरत डिप्टी जरनल मैनेजर (डीजीएम सिविल) की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हलचल मच गई।
सीएचसी घाटमपुर के अधीक्षक डा. कैलाश चंद्रा ने बताया कि संक्रमित पाए गए बीजीआर के डीजीएम कोलकाता के मूल निवासी हैं। वह 03 जुलाई को कोलकाता से पावर प्लांट लौटे थे। दो दिन सजेती कस्बे के पास धरमंगदपुर मोड़ पर स्थित कंपनी के गेस्ट हाउस में रुके थे। वहीं से वह दो दिन ड्यूटी पर पॉवर प्लांट स्थित बीजीआर के आॅिफस भी गए।
इसी दौरान तबियत खराब होने पर सजेती गेस्ट हाउस से हटाकर पावर प्लांट के अंदर बनी कंपनी की स्टाफ कालोनी में उनको क्वारंटीन किया गया। शनिवार को हालत बिगड़ने पर उनको पड़ोसी जिला अस्पताल हमीरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच में करोना पॉजिटिव पाए गए।
सीएचसी के अधीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार की सुबह बीजीआर कंपनी के डीजीएम को आइसोलेशन के लिए कानपुर भेज दिया गया है। जबकि, उनके संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कराई जा रही है। सजेती थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सजेती कस्बा स्थित कंपनी के गेस्ट हाउस और नेयवेली परिसर स्थित बीजीआर के आफिस और स्टाफ क्वार्टर को भी सील किया जाएगा।
बदले-सिमनापुर में 33 लोगों की जांच
घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के यमुनापट्टी के गांव बदले-सिमनापुर में प्रवासी युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को गांव में कैंप लगाकर 33 लोगों की जांच करने के साथ ही उनके सैंपल लिए। सीएचसी के अधीक्षक डा. कैलाश चंद्रा ने बताया कि युवक के संपर्क में रहे 13 लोगों को क्वारंटीन के लिए कानपुर भेजा गया है। जबकि, अन्य को घरों पर ही क्वारंटीन कराया गया है।
Trending Videos
सीएचसी घाटमपुर के अधीक्षक डा. कैलाश चंद्रा ने बताया कि संक्रमित पाए गए बीजीआर के डीजीएम कोलकाता के मूल निवासी हैं। वह 03 जुलाई को कोलकाता से पावर प्लांट लौटे थे। दो दिन सजेती कस्बे के पास धरमंगदपुर मोड़ पर स्थित कंपनी के गेस्ट हाउस में रुके थे। वहीं से वह दो दिन ड्यूटी पर पॉवर प्लांट स्थित बीजीआर के आॅिफस भी गए।
इसी दौरान तबियत खराब होने पर सजेती गेस्ट हाउस से हटाकर पावर प्लांट के अंदर बनी कंपनी की स्टाफ कालोनी में उनको क्वारंटीन किया गया। शनिवार को हालत बिगड़ने पर उनको पड़ोसी जिला अस्पताल हमीरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच में करोना पॉजिटिव पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी के अधीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार की सुबह बीजीआर कंपनी के डीजीएम को आइसोलेशन के लिए कानपुर भेज दिया गया है। जबकि, उनके संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कराई जा रही है। सजेती थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि जरूरत पड़ने पर सजेती कस्बा स्थित कंपनी के गेस्ट हाउस और नेयवेली परिसर स्थित बीजीआर के आफिस और स्टाफ क्वार्टर को भी सील किया जाएगा।
बदले-सिमनापुर में 33 लोगों की जांच
घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के यमुनापट्टी के गांव बदले-सिमनापुर में प्रवासी युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को गांव में कैंप लगाकर 33 लोगों की जांच करने के साथ ही उनके सैंपल लिए। सीएचसी के अधीक्षक डा. कैलाश चंद्रा ने बताया कि युवक के संपर्क में रहे 13 लोगों को क्वारंटीन के लिए कानपुर भेजा गया है। जबकि, अन्य को घरों पर ही क्वारंटीन कराया गया है।
