{"_id":"5f0cc2e78ebc3e637c64d3ee","slug":"corona-ghatampur-news-knp5710311175","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्टाफ नर्स और एएनएम के बेटे समेत तीन पाजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्टाफ नर्स और एएनएम के बेटे समेत तीन पाजिटिव
विज्ञापन
विज्ञापन
पतारा/भीतरगांव (कानपुर)। कोरोना का कहर स्वास्थ्य कर्मियों और उनके परिजनों पर भी जारी है। सोमवार को पतारा सीएचसी के अंतर्गत कार्यरत एक स्टाफ नर्स पाजिटिव मिली। जबकि, भीतरगांव सीएचसी में कार्यरत एक एएनएम के बेटे और अमौर गांव की एक वृद्धा की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
सीएचसी पतारा के अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने बताया कि गांव बारादौलतपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया कि वह सर्वे टीम में सुपरवाइजर के तौर पर कार्य कर रही हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्टाफ नर्स को आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है। सीएचसी में दो दिन कार्य नहीं होगा।
वहीं, सीएचसी भीतरगांव में कार्यरत एक स्टाफ नर्स के बेटे की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएचसी के डॉ. विनोद कटियार ने बताया कि एएनएम नौबस्ता (कानपुर) में रहती है। उसने अपनी और बेटे की जांच सीएचसी भीतरगांव में कराई थी। जिसमें बेटा संक्रमित पाया गया। बताया कि अमौर गांव निवासी एक वृद्धा की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव को सील करने और सैनिटाइजेशन की कार्रवाई की जा रही है।
इधर, कोरोना पाजिटिव व्यक्ति का नाम और पहचान उजागर न करने के निर्देशों के बावजूद सोमवार को सीएचसी भीतरगांव के अधीक्षक डा.अजय मौर्या ने संक्रमित वृद्धा और एएनएम के बेटे के नाम की लिस्ट वाट्सअप ग्रुपों में वायरल कर दिया।
Trending Videos
सीएचसी पतारा के अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने बताया कि गांव बारादौलतपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया कि वह सर्वे टीम में सुपरवाइजर के तौर पर कार्य कर रही हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्टाफ नर्स को आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है। सीएचसी में दो दिन कार्य नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सीएचसी भीतरगांव में कार्यरत एक स्टाफ नर्स के बेटे की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएचसी के डॉ. विनोद कटियार ने बताया कि एएनएम नौबस्ता (कानपुर) में रहती है। उसने अपनी और बेटे की जांच सीएचसी भीतरगांव में कराई थी। जिसमें बेटा संक्रमित पाया गया। बताया कि अमौर गांव निवासी एक वृद्धा की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव को सील करने और सैनिटाइजेशन की कार्रवाई की जा रही है।
इधर, कोरोना पाजिटिव व्यक्ति का नाम और पहचान उजागर न करने के निर्देशों के बावजूद सोमवार को सीएचसी भीतरगांव के अधीक्षक डा.अजय मौर्या ने संक्रमित वृद्धा और एएनएम के बेटे के नाम की लिस्ट वाट्सअप ग्रुपों में वायरल कर दिया।
