{"_id":"5f077a158ebc3e639d78f3cf","slug":"crime-ghatampur-news-knp570308814","type":"story","status":"publish","title_hn":"जानलेवा हमले में सात लोगों पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जानलेवा हमले में सात लोगों पर रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
सजेती (कानपुर)। पड़री-गंगादीन गांव में बुधवार रात भाड़े के बदमाश बुलाकर गांव में दहशत फैलाने के आरोप में गुरुवार को सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इन्हें गांववालों ने घेरकर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले किया था। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पड़री-गंगादीन निवासी अजय और अजीत सचान सगे भाई हैं। पिता की मौत के बाद दोनों भाइयों में मकान और संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार तहसील और थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें की गई हैं। आरोप है कि बुधवार की रात अजीत सचान ने अपने भाई अजय को मरवाने के लिए भाड़े के शूटर बुलाए थे। अजय सचान ने बताया कि रात में वह अपने घर पर था। तभी उसकी भाभी रंजना और भतीजा विशाल पांच अन्य लोगों के साथ उसके घर में घुस आए। बताया कि सभी लोग हथियारों से लैस थे। उनको देख अजय ने शोर मचा दिया। इस पर रंजना के साथ आए लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।
शोर और फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े और बदमाशों को ललकारा। इस पर वह घर से बाहर निकलकर भागने लगे। गांववालों ने तीन बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के कब्जे से दो बाइकें, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। सजेती थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अजय सचान की तहरीर पर घर में घुसकर जान से मारने की नियत से हमला करना और बलवा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पकड़े गए आरोपियों में बिधनू के कठारा गांव निवासी सतीश कुरील, अमित सोनकर और मनीष हैं। उनके तीन साथी फरार हो गए। अजय की भाभी और भतीजे फरार हैं।
जेठ जेठानी के खिलाफ शिकायत
घाटमपुर। पड़री-गंगादीन गांव निवासी अजय सचान की पत्नी सोनी देवी ने छह जुलाई को एसडीएम के यहां अपने जेठ-जेठानी के खिलाफ शिकायत की थी। उसने पनाले का पानी घर के सामने बहाने और बारिश में छत का पानी रोकने की शिकायत की थी। एसडीएम ने सजेती एसओ को मामले की जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
Trending Videos
पड़री-गंगादीन निवासी अजय और अजीत सचान सगे भाई हैं। पिता की मौत के बाद दोनों भाइयों में मकान और संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार तहसील और थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें की गई हैं। आरोप है कि बुधवार की रात अजीत सचान ने अपने भाई अजय को मरवाने के लिए भाड़े के शूटर बुलाए थे। अजय सचान ने बताया कि रात में वह अपने घर पर था। तभी उसकी भाभी रंजना और भतीजा विशाल पांच अन्य लोगों के साथ उसके घर में घुस आए। बताया कि सभी लोग हथियारों से लैस थे। उनको देख अजय ने शोर मचा दिया। इस पर रंजना के साथ आए लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोर और फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े और बदमाशों को ललकारा। इस पर वह घर से बाहर निकलकर भागने लगे। गांववालों ने तीन बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के कब्जे से दो बाइकें, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। सजेती थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अजय सचान की तहरीर पर घर में घुसकर जान से मारने की नियत से हमला करना और बलवा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पकड़े गए आरोपियों में बिधनू के कठारा गांव निवासी सतीश कुरील, अमित सोनकर और मनीष हैं। उनके तीन साथी फरार हो गए। अजय की भाभी और भतीजे फरार हैं।
जेठ जेठानी के खिलाफ शिकायत
घाटमपुर। पड़री-गंगादीन गांव निवासी अजय सचान की पत्नी सोनी देवी ने छह जुलाई को एसडीएम के यहां अपने जेठ-जेठानी के खिलाफ शिकायत की थी। उसने पनाले का पानी घर के सामने बहाने और बारिश में छत का पानी रोकने की शिकायत की थी। एसडीएम ने सजेती एसओ को मामले की जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
