{"_id":"5f08ca348ebc3e6374562b57","slug":"crime-ghatampur-news-knp570516361","type":"story","status":"publish","title_hn":"लेनदेन के विवाद में युवक का सिर फोड़ा, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लेनदेन के विवाद में युवक का सिर फोड़ा, रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
crime
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर देहात)। शुक्रवार शाम कस्बे के मोहल्ला कूष्मांडा नगर में रुपयों के लेनदेन के विवाद में एक युवक को पीटकर उसका सिर फोड़ दिया गया। घायल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक अन्य मामले में साढ़ थाने के हरीपुर गांव में बच्चों के झगड़े में एक महिला को पीटा गया।
छोटे कुशवाहा ने बताया कि वह डंपर में खलासीगीरी करता था। कुछ दिन पहले काम छोड़ दिया था। बताया कि ट्रक चालक मोहन से उसे 750 रुपये लेने हैं। शुक्रवार शाम 4 बजे मोहन के घर पहुंचा और रुपयों का तगादा किया। आरोप है कि रुपये मांगने पर ट्रक चालक मोहन और उसकी मां सुदामा ने गालीगलौज शुरू कर दी। मारपीट के दौरान ईंट लगने से छोटे कुशवाहा का सिर फट गया और लहूलुहान होकर गिर गया। परिजनों ने उठाया और कोतवाली ले गए। पुलिस ने एनसीआर दर्ज करने के साथ घायल को सीएचसी भेजा।
वहीं, साढ़ थानाक्षेत्र के हरीपुर (गुगरा) गांव में बच्चों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति ने महिला को पीट दिया। गांव निवासी महरनियां पत्नी जयचंद ने बताया कि सुबह उसके और गांव निवासी शिवप्रसाद के बच्चे खेतों में खेल रहे थे। बच्चे आपस में लड़ गए। पति जयचंद ने अपने बच्चों को डांट दिया था। महरनियां ने बताया कि दोपहर बाद वह खेतों में धान की रोपाई करने जा रही थी। रास्ते में उसे शिवप्रसाद और उनका बेटा ज्ञानू मिले। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। महरनियां के विरोध करने पर शिवप्रसाद ने लाठी मार दी थाना साढ़ में मामले की शिकायत की गई है।
फोटो- 10 जीटीआरपी 1- मारपीट में घायल युवक छोटे कुशवाहा घाटमपुर।
Trending Videos
छोटे कुशवाहा ने बताया कि वह डंपर में खलासीगीरी करता था। कुछ दिन पहले काम छोड़ दिया था। बताया कि ट्रक चालक मोहन से उसे 750 रुपये लेने हैं। शुक्रवार शाम 4 बजे मोहन के घर पहुंचा और रुपयों का तगादा किया। आरोप है कि रुपये मांगने पर ट्रक चालक मोहन और उसकी मां सुदामा ने गालीगलौज शुरू कर दी। मारपीट के दौरान ईंट लगने से छोटे कुशवाहा का सिर फट गया और लहूलुहान होकर गिर गया। परिजनों ने उठाया और कोतवाली ले गए। पुलिस ने एनसीआर दर्ज करने के साथ घायल को सीएचसी भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, साढ़ थानाक्षेत्र के हरीपुर (गुगरा) गांव में बच्चों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति ने महिला को पीट दिया। गांव निवासी महरनियां पत्नी जयचंद ने बताया कि सुबह उसके और गांव निवासी शिवप्रसाद के बच्चे खेतों में खेल रहे थे। बच्चे आपस में लड़ गए। पति जयचंद ने अपने बच्चों को डांट दिया था। महरनियां ने बताया कि दोपहर बाद वह खेतों में धान की रोपाई करने जा रही थी। रास्ते में उसे शिवप्रसाद और उनका बेटा ज्ञानू मिले। उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। महरनियां के विरोध करने पर शिवप्रसाद ने लाठी मार दी थाना साढ़ में मामले की शिकायत की गई है।
फोटो- 10 जीटीआरपी 1- मारपीट में घायल युवक छोटे कुशवाहा घाटमपुर।
