{"_id":"69288f075befb49d6206cae8","slug":"agra-wins-senior-womens-football-trophy-gonda-news-c-100-1-slko1028-147859-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: सीनियर महिला फुटबॉल ट्रॉफी पर आगरा का कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: सीनियर महिला फुटबॉल ट्रॉफी पर आगरा का कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी व मेडल के साथ।
विज्ञापन
गोंडा। उतरौला रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बृहस्पतिवार को खेला गया। इसमें आगरा मंडल की टीम ने जीत हासिल की।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वाराणसी व आगरा मंडल की टीमों के मध्य खेला गया। मुकाबला बहुत रोमांचकारी रहा। गोल मारने के प्रयास में दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया।
आगरा ने 1-0 से मुकाबला जीकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। जबकि, वाराणसी की टीम उपविजेता रही। आगरा टीम में कप्तान श्रुति, रीना, दीक्षा, प्रीति, प्रिया, किरन, ऊषा, किरन, वर्षा, राखी, दिव्या, हंसिका, प्रतीका, पायल, निकिता व इलमा शामिल रहीं। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा के महामंत्री आशीष त्रिपाठी, प्रिंस चौरसिया, शिवमूर्ति मिश्रा, संदीप पांडेय, समाजसेवी मनीष अग्रवाल व वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मैन मिश्रा ने किया।
उप क्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान मैच कमिश्नर आसिफ नजबी, अयूब शाह, हाजी मुनव्वर, संजय सिंह, राजेश पांडेय, डॉ. प्रत्यूष राज, मो. तौकीर, विशाल तिवारी, हरिओम जायसवाल, रोमी साहू उपस्थित रहे।
वॉलीबॉल में कमला स्पोर्ट्स अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी गोंडा। सिविल लाइन स्थित रघुकुल विद्यापीठ में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। खिलाड़ियों को विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वॉलीबॉल के सीनियर मैच में कमला स्पोर्ट्स एकेडमी विजेता और झंझरी की टीम उपविजेता रही। जूनियर वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल विजेता और एमके क्लब उपविजेता रहा।
100 मीटर जूनियर बालक दौड़ में सौरभ कश्यप प्रथम, शिवम द्वितीय व श्यामबाबू तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर बालिका दौड़ में सौम्या कनौजिया प्रथम, सोनी द्वितीय व शाहीन तृतीय स्थान पर रहीं।भाला फेंक सीनियर वर्ग में शुभम उपाध्याय प्रथम, सूर्यांश द्वितीय और सक्षम सोनकर तीसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन सीनियर बालिका प्रतियोगिता में झंझरी विजेता व पंडरी उपविजेता रही। बैडमिंटन जूनियर बालक वर्ग में सेंट जेवियर्स ने जीत दर्ज की। पंकज तिवारी, विजय उपाध्याय, अमरीश पांडेय, रंजना शुक्ला, अंजनी, विश्वजीत, संदीप शुक्ला, ज्योत्स्ना यादव, पुष्पेंद्र वर्मा, शांतनु विक्रम सिंह आिद मौजूद रहे।
Trending Videos
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वाराणसी व आगरा मंडल की टीमों के मध्य खेला गया। मुकाबला बहुत रोमांचकारी रहा। गोल मारने के प्रयास में दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा ने 1-0 से मुकाबला जीकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। जबकि, वाराणसी की टीम उपविजेता रही। आगरा टीम में कप्तान श्रुति, रीना, दीक्षा, प्रीति, प्रिया, किरन, ऊषा, किरन, वर्षा, राखी, दिव्या, हंसिका, प्रतीका, पायल, निकिता व इलमा शामिल रहीं। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा के महामंत्री आशीष त्रिपाठी, प्रिंस चौरसिया, शिवमूर्ति मिश्रा, संदीप पांडेय, समाजसेवी मनीष अग्रवाल व वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मैन मिश्रा ने किया।
उप क्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान मैच कमिश्नर आसिफ नजबी, अयूब शाह, हाजी मुनव्वर, संजय सिंह, राजेश पांडेय, डॉ. प्रत्यूष राज, मो. तौकीर, विशाल तिवारी, हरिओम जायसवाल, रोमी साहू उपस्थित रहे।
वॉलीबॉल में कमला स्पोर्ट्स अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी गोंडा। सिविल लाइन स्थित रघुकुल विद्यापीठ में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। खिलाड़ियों को विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वॉलीबॉल के सीनियर मैच में कमला स्पोर्ट्स एकेडमी विजेता और झंझरी की टीम उपविजेता रही। जूनियर वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल विजेता और एमके क्लब उपविजेता रहा।
100 मीटर जूनियर बालक दौड़ में सौरभ कश्यप प्रथम, शिवम द्वितीय व श्यामबाबू तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर बालिका दौड़ में सौम्या कनौजिया प्रथम, सोनी द्वितीय व शाहीन तृतीय स्थान पर रहीं।भाला फेंक सीनियर वर्ग में शुभम उपाध्याय प्रथम, सूर्यांश द्वितीय और सक्षम सोनकर तीसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन सीनियर बालिका प्रतियोगिता में झंझरी विजेता व पंडरी उपविजेता रही। बैडमिंटन जूनियर बालक वर्ग में सेंट जेवियर्स ने जीत दर्ज की। पंकज तिवारी, विजय उपाध्याय, अमरीश पांडेय, रंजना शुक्ला, अंजनी, विश्वजीत, संदीप शुक्ला, ज्योत्स्ना यादव, पुष्पेंद्र वर्मा, शांतनु विक्रम सिंह आिद मौजूद रहे।