{"_id":"69288fad41d9346b4307b39c","slug":"gonda-gorakhpur-railway-line-remained-stalled-for-eight-hours-affecting-11-trains-gonda-news-c-100-1-slko1026-147910-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: आठ घंटे ठप रहा गाेंडा-गोरखपुर रेलमार्ग, 11 ट्रेनें हुईं प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: आठ घंटे ठप रहा गाेंडा-गोरखपुर रेलमार्ग, 11 ट्रेनें हुईं प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
स्टेशन पर खड़ी ट्रेन व परेशान मुसाफिर।
विज्ञापन
गोंडा/ बाराबंकी। बाराबंकी जिले में बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात ट्रैक पर डंपर गिरने से लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग करीब आठ घंटे तक प्रभावित रहा। 11 ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा। वहीं, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा। इससे करीब दस हजार यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। बुधवार भोर पांच बजे ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका।
बुधवार रात लगभग 10 बजे एक डंपर ओवरब्रिज से नीचे रेल ट्रैक पर गिर गया था। इस वजह से दोनों दिशाओं की पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। इससे अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। गोंडा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को बाराबंकी, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, बभनान समेत विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा।
अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट सात घंटे, पीलीभीत गोरखपुर आठ घंटे, कटरा-कामाख्या सात घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी आठ घंटे, कुशीनगर एक्सप्रेस मुबंई एलटीटी-गोरखपुर छह घंटे, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली- दरभंगा नौ घंटे, पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल 19 घंटे, वैशाली सुपर फास्ट नई दिल्ली ललितग्राम पांच घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस अमृतसर-कटिहार सात घंटे, सुशासन एक्सप्रेस ग्वालियर-बलरामपुर साढ़े छह घंटे व सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल साढ़े छह घंटे विलंब से गोंडा पहुंची।
ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को पूरी रात प्लेटफार्म पर बितानी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक राय सिंह मीना ने बताया कि हादसे के बाद दोनों ट्रैक पर संचालन ठप हो गया था। रात 03.11 बजे अप ट्रैक व सुबह पांच बजे डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया।
Trending Videos
बुधवार रात लगभग 10 बजे एक डंपर ओवरब्रिज से नीचे रेल ट्रैक पर गिर गया था। इस वजह से दोनों दिशाओं की पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। इससे अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। गोंडा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को बाराबंकी, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, बभनान समेत विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट सात घंटे, पीलीभीत गोरखपुर आठ घंटे, कटरा-कामाख्या सात घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी आठ घंटे, कुशीनगर एक्सप्रेस मुबंई एलटीटी-गोरखपुर छह घंटे, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली- दरभंगा नौ घंटे, पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल 19 घंटे, वैशाली सुपर फास्ट नई दिल्ली ललितग्राम पांच घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस अमृतसर-कटिहार सात घंटे, सुशासन एक्सप्रेस ग्वालियर-बलरामपुर साढ़े छह घंटे व सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल साढ़े छह घंटे विलंब से गोंडा पहुंची।
ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को पूरी रात प्लेटफार्म पर बितानी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक राय सिंह मीना ने बताया कि हादसे के बाद दोनों ट्रैक पर संचालन ठप हो गया था। रात 03.11 बजे अप ट्रैक व सुबह पांच बजे डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया।