{"_id":"69288d25ff927787c109d48a","slug":"gonda-youth-murdered-in-mumbai-body-found-in-bushes-gonda-news-c-100-1-slko1026-147898-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: गोंडा के युवक की मुंबई में हत्या, झाड़ी में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: गोंडा के युवक की मुंबई में हत्या, झाड़ी में मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कटरा बाजार। मुंबई के अंधेरी वेस्ट में रह रहे नगर पंचायत के पठान टोला निवासी मोहित (28) की बुधवार की दोपहर बाद मुंबई में हत्या कर दी गई। उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।
पिता जगतराम सोनी ने बताया कि उनका बेटा मोहित रोजगार की तलाश में चार माह पूर्व मुंबई गया था। वहां अंधेरी वेस्ट के इंदरानगर मरोल पाइप लाइन इलाके में रहकर चिकन की दुकान में काम करता था। बुधवार देर शाम मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति के मुंबई में रह रहे रिश्तेदार ने फोन पर बताया कि बेटे के हत्या कर दी गई है। उसका शव पास के अशोक वाटिका के पास झाड़ियों में पड़ा मिला है।
जगतराम के मुताबिक पता चला है कि बेटे के मोबाइल पर बुधवार दोपहर किसी की कॉल आई थी। इसके बाद वह दुकान से चला गया था। दोपहर बाद पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। बताया कि छोटा बेटा अमन रिश्तेदारों के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गया है। मुंबई वेस्ट अंधेरी शहर चौकी के सहायक निरीक्षक विकास मोरे ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोहित के फोन की काॅल डिटेल की भी जांच की जा रही है।
Trending Videos
पिता जगतराम सोनी ने बताया कि उनका बेटा मोहित रोजगार की तलाश में चार माह पूर्व मुंबई गया था। वहां अंधेरी वेस्ट के इंदरानगर मरोल पाइप लाइन इलाके में रहकर चिकन की दुकान में काम करता था। बुधवार देर शाम मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति के मुंबई में रह रहे रिश्तेदार ने फोन पर बताया कि बेटे के हत्या कर दी गई है। उसका शव पास के अशोक वाटिका के पास झाड़ियों में पड़ा मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जगतराम के मुताबिक पता चला है कि बेटे के मोबाइल पर बुधवार दोपहर किसी की कॉल आई थी। इसके बाद वह दुकान से चला गया था। दोपहर बाद पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। बताया कि छोटा बेटा अमन रिश्तेदारों के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गया है। मुंबई वेस्ट अंधेरी शहर चौकी के सहायक निरीक्षक विकास मोरे ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोहित के फोन की काॅल डिटेल की भी जांच की जा रही है।