{"_id":"69288f158094cdc59d08b1be","slug":"young-businessman-crushed-to-death-by-suv-friend-injured-gonda-news-c-100-1-slko1026-147862-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: एसयूवी से कुचलकर युवा व्यापारी को मार डाला, दोस्त जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: एसयूवी से कुचलकर युवा व्यापारी को मार डाला, दोस्त जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
व्यापारी नितिन की फाइल फोटो।
विज्ञापन
झंझरी। नगर कोतवाली क्षेत्र में अग्रसेन चौराहे से रेलवे स्टेशन मोड़ के पास बुधवार देर रात एसयूवी सवार लोगों ने रानीजोत निवासी युवा व्यापारी नितिन मिश्र (27) और उसके दोस्त खैरी निवासी अरुण मिश्र को कुचलकर मार डाला। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां से लखनऊ ले जाते समय नितिन की रास्ते में मौत हो गई। अरुण की हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नितिन के पिता ने नगर कोतवाली में एसयूवी सवार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है।
पिता शंकर दयाल मिश्र ने बताया कि उनके बड़ा बेटा नितिन घर पर मिनरल वाटर का प्लांट चलाता था। साथ ही बोतलबंद पानी बेचने के लिए वह मार्केटिंग भी करता था। बुधवार रात वह बाइक से अपने साथी अरुण के साथ एक व्यक्ति को पंजाब जाने के लिए गोंडा रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। पिता शंकर दयाल के मुताबिक स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि स्टेशन से बाहर निकलते समय सफेद रंग की एसयूवी सवार युवकों से बेटे व अरुण की किसी बात पर कहासुनी हो गई। आक्रोशित युवकों ने बेटे और उसके दोस्त को एसयूवी से कुचल दिया। चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो एसयूवी सवार लोग भाग निकले। पिता का कहना है कि रंजिश में साजिश के तहत बेटे के हत्या की गई है। सीओ सिटी आनंद कुमार राय का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बेटे के मौत की खबर पहुंची तो मचा कोहराम
शंकर दयाल के परिवार में पत्नी सुमन मिश्रा, दो बेटियां व दो बेटे नितिन और अयान हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। अयान इंदौर की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। बेटे के मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। पिता, बहनों के साथ ही मां सुमन का रो-रोकर हाल बेहाल है।
सीडीआर से खुलेगा नितिन की हत्या का राज
वारदात के 18 घंटे बाद भी अरुण बेहोशी की हालत में है। उसका इलाज चल रहा है। वारदात में शामिल युवक कौन और कहां के थे, इसके बारे में सिर्फ उसे ही जानकारी है। पुलिस ने आसपास के लोगों ने पूछताछ की, लेकिन सभी ने बताया कि चीख पुकार सुनकर जब वह लोग पहुंचे तो एसयूवी सवार भाग चुके थे। इसलिए न तो यह पता चला कि कौन है और न एसयूवी का नंबर ही पता चल सका। पुलिस नितिन और अरुण के नंबरों का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकालेगी। इसी के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता तलाशेगी।
Trending Videos
पिता शंकर दयाल मिश्र ने बताया कि उनके बड़ा बेटा नितिन घर पर मिनरल वाटर का प्लांट चलाता था। साथ ही बोतलबंद पानी बेचने के लिए वह मार्केटिंग भी करता था। बुधवार रात वह बाइक से अपने साथी अरुण के साथ एक व्यक्ति को पंजाब जाने के लिए गोंडा रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। पिता शंकर दयाल के मुताबिक स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि स्टेशन से बाहर निकलते समय सफेद रंग की एसयूवी सवार युवकों से बेटे व अरुण की किसी बात पर कहासुनी हो गई। आक्रोशित युवकों ने बेटे और उसके दोस्त को एसयूवी से कुचल दिया। चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो एसयूवी सवार लोग भाग निकले। पिता का कहना है कि रंजिश में साजिश के तहत बेटे के हत्या की गई है। सीओ सिटी आनंद कुमार राय का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे के मौत की खबर पहुंची तो मचा कोहराम
शंकर दयाल के परिवार में पत्नी सुमन मिश्रा, दो बेटियां व दो बेटे नितिन और अयान हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। अयान इंदौर की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। बेटे के मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। पिता, बहनों के साथ ही मां सुमन का रो-रोकर हाल बेहाल है।
सीडीआर से खुलेगा नितिन की हत्या का राज
वारदात के 18 घंटे बाद भी अरुण बेहोशी की हालत में है। उसका इलाज चल रहा है। वारदात में शामिल युवक कौन और कहां के थे, इसके बारे में सिर्फ उसे ही जानकारी है। पुलिस ने आसपास के लोगों ने पूछताछ की, लेकिन सभी ने बताया कि चीख पुकार सुनकर जब वह लोग पहुंचे तो एसयूवी सवार भाग चुके थे। इसलिए न तो यह पता चला कि कौन है और न एसयूवी का नंबर ही पता चल सका। पुलिस नितिन और अरुण के नंबरों का सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकालेगी। इसी के जरिये आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता तलाशेगी।